फुलपरास(मधुबनी)/ गोपालगंज : काम के दौरान चिढ़ाने से गुस्साये दोस्त ने साजिश के तहत अपने घर बुलाकर इंजीनियर दोस्त की सोयी अवस्था में हत्या कर दी. बाद में खुद ही थाने को इसकी सूचना भी दी. मामला फुलपरास थाने के गेहुमा बैरिया गांव का है. मृत निर्भय कुमार चौधरी (30 वर्ष) गोपालगंज के गंभारी राजापट्टी थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर निवासी राम अयोध्या चौधरी के पुत्र थे. पुलिस ने शव को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि गेहुमा बैरिया निवासी कृष्ण लाल दास व गोपालगंज के निर्भय कुमार चौधरी गोपालगंज में ही किसी सड़क निर्माण कंपनी में एक साथ काम करते थे. कंपनी में निर्भय चौधरी इंजीनियर थे. वहीं, कृष्ण लाल दास तकनीशियन है. काम के दौरान निर्भय चौधरी मजाक में कृष्ण लाल को चिढ़ाते रहते थे. इसके कारण कृष्ण लाल ने निर्भय की हत्या करने की साजिश रची. कृष्ण ने बहाने से निर्भय को अपने गांव गेहुमा बैरिया बुलाया. दोनों गुरुवार की शाम गांव पहुंचे और खाना खाकर सो गये. सोयी अवस्था में ही कृष्ण लाल ने बैट से निर्भय के सिर पर कई बार प्रहार किया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अहले सुबह ही इसकी जानकारी खुद कृष्ण लाल ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.