मधुबनी : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई के सभी गृह रक्षक एवं सेवानिवृत गृह रक्षक की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष तपेश्वर महतो ने कहा कि सरकार द्वारा वर्दी भत्ता दस हजार मिलने की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही मानदेय भी बढोतरी होगी. वहीं जिला सचिव राम गुलाम प्रसाद ने ई कमान से ड्यूटी मिलने से काफी धांधली हो रही है. लंबे समय से बैठे गृह रक्षकों को ड्यूटी नहीं दी जाती है. वहीं जिन गृह रक्षकों को ड्यूटी दिया जाता है
उसे फिर से ड्यूटी दिया जाता है. वहीं वक्ताओं ने कहा कि संघ के नाम से खाता खोला जायेगा. साथ ही होमगार्ड के उपर हो रहे जुल्म के खिलाफ अवाज उठाने का पहल पर चर्चा किया गया. वहीं सेवानिवृत्त होमगार्ड के जिलाध्यक्ष कैलाश भगत ने कहा कि एक माह के अंदर सेवानिवृत्तों को 150000 रुपये नहीं दी जाती है तो जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना व भूख हड़ताल किया जायेगा. इस दौरान बैठक को कोषाध्यक्ष राम सूरत, ललन यादव, लक्ष्मण ठाकुर, विजय यादव सहित अन्य ने अपने विचार व्यक्त किए.