13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंगन 40 के पार, गोभी Rs 30 किलो

मधुबनी : बीते एक सप्ताह में सब्जी के कीमत में भारी उछाल देखा जा रहा है. एक बार फिर आम लोगों की थाली से सब्जी दूर होता जा रहा है. कई सब्जी के कीमत में एक सप्ताह में पांच गुणा तक बढोतरी देखी जा रही है. जिस बैंगन की कीमत एक सप्ताह पहले 6 रुपये […]

मधुबनी : बीते एक सप्ताह में सब्जी के कीमत में भारी उछाल देखा जा रहा है. एक बार फिर आम लोगों की थाली से सब्जी दूर होता जा रहा है. कई सब्जी के कीमत में एक सप्ताह में पांच गुणा तक बढोतरी देखी जा रही है. जिस बैंगन की कीमत एक सप्ताह पहले 6 रुपये से आठ रुपये प्रति किलो था वह आज 40 के भाव मिल रहा है. बाजार में आने वाले किसानों की मानें तो एक सप्ताह से पड़ रहे कनकनाती ठंड के कारण सब्जी की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. पैदावार भी कम हो गया है. कई फसल तो पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जिस कारण बाजार में सब्जी कम ही आ रहा है.

तीन गुना महंगा हुआ गोभी . बाजार के अनुसार वर्तमान समय में सब्जी का कीमत एक सप्ताह पूर्व के कीमत का तीन गुणा से पांच गुणा तक अधिक हो गया है. महंगाई की मार सबसे अधिक गोभी व बैंगन पर दिख रहा है. किसानों ने कहा है कि एक सप्ताह पूर्व तक गोभी 8 से 10 रुपये किलो मिल रहा था. पर अब वह 30 से 35 रुपये तक बिक रहा है. इसी प्रकार पत्ता गोभी भी 10 रुपये से उछलकर 25 रुपये पर पहुंच गया है. मूली की कीमत में भी बढोतरी हो गयी है.
मूली 15 रुपये से 20 रुपये तक बिकने लगा है. इस प्रकार मटर 25 की जगह अब 40 से 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं परवल 120 रुपये किलो मिल रहा है. टमाटर का भाव 40 रुपये हो गया है. विंस की कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो, कटहल 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. सीम का भाव भी बढ़ गया है. यही हाल साग का है. हर प्रकार के साग की कीमतों में बढोतरी हो गयी है.
किसान बेहाल .किसान शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा है कि ठंड ने किसानों को बेहाल कर दिया है. कहा कि एक एकड़ खेत में टमाटर का फसल लगा था. बेहतरीन फसल था. पर ठंड के बाद इसमें फसल ही गलने लगा. हजारों की लागत बेकार हो गयी है.
इसी प्रकार किसान सुमन कुमार झा ने कहा कि 10 कट्ठा में बैगन की खेती किया था. हर तीन दिन पर हजारों का बैगन बेच दिया करता था. पर अब एक टोकरी भी बैगन नहीं निकल रहा. ठंड ने फसल को चौपट कर दिया है.
पाव के भाव में करने लगे खरीदारी
एक बार फिर आम लोग बाजार से सब्जी की खरीदारी पाव के भाव में करने लगे हैं. एक सप्ताह पूर्व तक लोग झोला भर कर सब्जी की खरीदारी करते थे. पर अब वही लोग सब्जी की खरीदारी पाव में करने लगे हैं. महिला कॉलेज रोड निवासी सुशीला देवी ने कहा कि सब्जी के कीमत में बढोतरी का आम जीवन पर पूरा असर पड़ा है. बजट गड़बड़ होता जा रहा है. सब्जी खरीदने में परहेज ही करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें