मधुबनी : जिले में शीत लहर के प्रकोप के कारण मध्य विद्यालयों को 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी मध्य विद्यालयों के शैक्षणिक कार्य को बंद रखने संबंधी आदेश निर्गत किया है. बंद के दौरान विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य पूर्व की भांति चलते रहेंगे.
Advertisement
10 तक बंद रहेंगे जिले के मध्य विद्यालय
मधुबनी : जिले में शीत लहर के प्रकोप के कारण मध्य विद्यालयों को 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी एवं सरकारी मध्य विद्यालयों के शैक्षणिक कार्य को बंद रखने संबंधी आदेश निर्गत किया है. बंद के दौरान विद्यालयों में गैर शैक्षणिक […]
इंतजार में रह गये मजदूर, नहीं बना रैन बसेरा
कड़ाके की कंपकंपाती ठंड से शहर में आनेवाले मजदूर व रिक्शा चालक रात भर ठिठुर कर बैठे रहे. शहर में रैन बसेरा बने, इसका इंतजार करते रहे. पर कहीं भी अब तक रैन बसेरा नहीं बन सका. शहर मुख्यालय में अब तक नप प्रशासन या जिला प्रशासन के द्वारा रैन बसेरा का इंतजाम नहीं हो सका है. जिस कारण कुहासे के साथ ही कंपकंपाती ठंड के कारण रिक्शा चालक, मजदूर या फुटपाथी दुकानदारों को रात बिताना भारी हो जाती है. हर साल रैन बसेरा बनाया जाता था.
पर अब तक इस दिशा में पहल तक नहीं की जा सकी है. दिन व दिन ठंड बढ़ती जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट होने से फसलों पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है. सोमवार को बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. कई दिन से कुहासे से आवाजाही प्रभावित हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement