15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाना लक्ष्य

जिला सम्मेलन . मिथिला से चली परिवर्तन की बयार ने देश-दुनिया को किया प्रभावित : विजेंद्र दहेज व बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्पित होने का किया आह्वान कहा, आखिर दहेज प्रथा आयी कहां से, इसे सब मिल कर करें दूर मधुबनी : वर्ष 2018 तक सूबे के हर घर में बिजली पहुंचाना राज्य […]

जिला सम्मेलन . मिथिला से चली परिवर्तन की बयार ने देश-दुनिया को किया प्रभावित : विजेंद्र

दहेज व बाल विवाह की रोकथाम के लिए संकल्पित होने का
किया आह्वान
कहा, आखिर दहेज प्रथा आयी कहां से, इसे सब मिल कर करें दूर
मधुबनी : वर्ष 2018 तक सूबे के हर घर में बिजली पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है. मिथिला से चली परिवर्तन की बयार ने देश-दुनिया को प्रभावित किया है. मिथिला जनक याज्ञवल्क्य, मंडन व विद्यापति की धरती है. भगवान श्री राम ने शिवजी का घनुष तोड़कर सीता से शादी की थी. तब दहेज की कोई बात नहीं थी. तो फिर दहेज प्रथा आयी कहां से? ये बातें टाउन क्लब फील्ड में बुधवार को आयोजित जदयू के जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि गांव को सड़कों से जोड़कर हम विकास की किरण को हर घर तक पहुंचाएंगे. उन्होंने युवाओं को हिंगलिश कल्चर से परहेज करने की सलाह दी.
कहा कि पूर्वजों के इतिहास पर गर्व करना चाहिए. तभी हम विकास की नयी इबादत लिखने में सफल होंगे. कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह होते हैं. अनुशासन का पालन करना उनका नैतिक दायित्व है. अनुशासित कार्यकर्ता के बल पर ही हम समाज में बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं व आमलोगों को संस्कारवान बनने की सलाह दी.
समाज में व्याप्त कुरीतियों को करें सब मिल कर दूर : नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों से विकास बाधित हो रहा है. बाल विवाह व दहेज प्रथा के खात्मे से सामाजिक क्रांति को बल मिलेगा. दहेज प्रथा व बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों से संकल्पित होने का आह्वान करते हुए जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक क्रांति के पुरोधा हैं. शराबबंदी के बाद दहेज व बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाकर उन्होंने समाज की दिशा ही बदल दी.
दहेज प्रथा व बाल विवाह के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना करते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा कि इस सामाजिक कुरीति से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक होना होगा. दहेज व बाल विवाह को सामाजिक कोढ़ बताते हुए पूर्व मंत्री व विधान पार्षद रामलषण राम रमण ने कहा कि सामाजिक कुरीति के खिलाफ नीतीश कुमार ने कदम बढ़ा दिया है. जिसे परिणाम तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं व आमलोगों की जिम्मेवारी है.
नीतीश कुमार के निर्णय की सराहना करते हुए पूर्व विधान पार्षद डॉ. विनोद कुमार चौधरी कहा कि सूबे की जनता उनके साथ है. जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन को विधायक गुलजार देवी, सम्मेलन प्रभारी इरशाद उल्लाह, नीरज कुमार झा ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन गुलाब साह ने किया.
मौके पर शिवकुमार यादव, आरपी मंडल, उपेन्द्र सहनी, राजिकशोर साफी, अरुण कुमार चौधरी, प्रो़ संजीव झा, प्रभात रंजन, संतोष प्रभाकर, फुलदेव यादव, कुंवरजी झा, प्रभुजी झा, अशोक साह, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, संगीता ठाकुर, संतोष प्रभाकर, अविनाश सिंह, विक्रमशीला देवी, दोरिक पूर्वे, कपिलदेव राय, देवेन्द्र चौधरी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें