महापर्व. पूजा की तैयारी में जुटे छठव्रती, खरना आज, सूर्य को पहला अर्घ कल
Advertisement
नहाय खाय के साथ छठ शुरू
महापर्व. पूजा की तैयारी में जुटे छठव्रती, खरना आज, सूर्य को पहला अर्घ कल मधुबनी : लोक पर्व की छटा शहर में दिखने लगी है. धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व के अवसर पर महिलाएं सुख शांति,धन, ऐश्वर्य और परिवार की संपन्नता के लिये इस चार दिनों के कठिन व्रत की शुरुआत मंगलवार को […]
मधुबनी : लोक पर्व की छटा शहर में दिखने लगी है. धूमधाम से मनाया जाने वाला छठ पर्व के अवसर पर महिलाएं सुख शांति,धन, ऐश्वर्य और परिवार की संपन्नता के लिये इस चार दिनों के कठिन व्रत की शुरुआत मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. इस दिन महिलाएं घर की सफाई कर फिर स्नान कर पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन ग्रहण किया. बुधवार को खरना व्रती महिलाएं उपवास रखकर करेगी. बुधवार की शाम खरना का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया जायेगा.
इस दौरान व्रती महिलाएं घर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखती है. 26 को संध्याकालीन अर्घ्य और 27 को सुबह का अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा. व्रत के लिये महिलाएं गेहूं धोने, सुखाने का काम भी शुरू कर दी है. कारण खरना के लिए दिनभर का उपवास रख जल त्याग कर शाम को खीर पका कर पूजा करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया जाता है. फिर इसके साथ शुरू होगा 36 घंटे का उपवास. छठी मइया को खुश करने के लिये कई चीजों से अर्ध्य दिया जाता है. जिसके बिना छठ पर्व अधूरी मानी जाती है.
सजने लगे छठ घाट, बढ़ी रौनक. छठ पूजा को लेकर छठ घाटों को संवारने का काम समाजसेवियों द्वारा शुरू कर दिया गया. साथ ही छठ पूजा में पूजन सामग्री को लेकर बाजार भी सज गये हैं. जगह-जगह पूजन सामग्री और फलों की दुकानें सजी हैं. मंगलवार को नहाय खाय को लेकर खाद्य पदार्थों की बिक्री भी जोरों पर रही. पर्वोत्सव को लेकर गिलेशन बाजार, शंकर चौक, नगर परिषद के निकट सब्जी मार्केट, बाटा चौक, केातवाली चौक आदि स्थानों पर पूजन सामग्री की दुकानें सजी है. कारण इन मोहल्लों में बड़ी संख्या में लोग छठ व्रत करते हैं. छठ पूजा में चावल का लड्डू, आटा, चावल से बना प्रसाद, गुड़ का ठेकुआ, दउरा, कोनिया, मिट्टी के बने वर्तन, अदरक, नींबू, पान का पता, सुपाड़ी, मूली, गन्ना और मौसमी फल से छठ की पूजा की जाती है. इस दौरान जिला प्रशासन ने भी एक दर्जन से अधिक छठ घाटों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखी है. जहां सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. सभी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.भीड़ भाड़ वाले बाजारों में यातायात को लेकर पुलिस तैनात किये गये है.
प्रशासन ने इस दौरान सभी अधिकारियों को मोबाइल खुली रख कंट्रोल रूम से जुड़े रहने का भी निर्देश दिया है. ताकि उनकी सहायता की जा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement