मधुबनी : बीते दो दिन से गिलेशन बाजार को नये सिरे से बनाये जाने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने पटना से आये आर्किटेक्ट के साथ स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब डीपीआर बनेगा. उसके बाद इन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. निरीक्षण के क्रम में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी थे.
Advertisement
सब्जी विक्रेताओं के लिए बनेगा प्लेटफाॅर्म
मधुबनी : बीते दो दिन से गिलेशन बाजार को नये सिरे से बनाये जाने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने पटना से आये आर्किटेक्ट के साथ स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है. अब […]
गांधी गुदरी बाजार में बनेगा प्लेटफॉर्म. गिलेशन बाजार स्थित सेल्टर हाउस को तोड़ कर प्लेटफॉर्म बनेगा. यहां सब्जी विक्रेता दुकान लगाकर सब्जी बेचेंगे. एक ओर सेल्टर हाउस के जीर्ण शीर्ण हो जाने से विक्रेता परेशान हैं. वहीं लोग यहां सब्जी खरीदने नहीं जा रहे हैं. यहां लगे कीचड़ से भी लोग परेशान है. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि बाजार में प्लेटफाॅर्म बनेगा. जिससे विक्रेताओं के साथ साथ बाहर से आने वाले किसान व खरीदार को सहूलियत होगी. गिलेशन बाजार जिले का सबसे बड़ा सब्जी मंडी व किराना मंडी है. पर इसकी हालत जर्जर है. बीते दो साल पहले आये भूकंप में इस बाजार में बने शेल्टर व दुकान के कई जगह में दरार है.
जिस कारण इस बाजार में दुकान करने वाले व्यापारी के साथ साथ खरीदारी को आने वाले अन्य लोग भी भयभीत रहते हैं. जानकारी के अनुसार हर दिन करीब 50 से 60 लाख रुपये का कारोबार होता है. पर्व के दौरा यह और भी अधिक हो जाता है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि शहर के विकास के लिए सरकार गंभीर है. योजनाओं का निरीक्षक किया गया है. शीघ्र डीपीआर बनेगा. इसके बाद योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.
बोले मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि शहर के विकास के लिए नप प्रशासन गंभीर है. लोगों एवं सब्जी विक्रेताओं के कठिनाईयों को देखते हुए गांधी गुदरी बाजार में प्लेटफॉर्म का तथा दो पार्क का निर्माण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement