11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

खाजेडीह : झोला छाप चिकित्सकों के फेर में आने से एक और युवक मौत हो गयी. बीमारी कुछ, ज्ञान के अभाव में इलाज कर दिया किसी अन्य बीमारी का. इस कारण 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती लदनियां थाना क्षेत्र के पिपराही गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के […]

खाजेडीह : झोला छाप चिकित्सकों के फेर में आने से एक और युवक मौत हो गयी. बीमारी कुछ, ज्ञान के अभाव में इलाज कर दिया किसी अन्य बीमारी का.
इस कारण 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती लदनियां थाना क्षेत्र के पिपराही गांव स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिये भर्ती पिपराही गांव निवासी 22 वर्षीय मो अनवर की रविवार की देर रात मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को पिपराही चौक पर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब चार घंटे तक आवाजाही बाधित रही.
इस दौरान परिजनों व अन्य लोगों का कहना था कि मोहम्मद अनवर सर्दी व खांसी का इलाज कराने उक्त चिकित्सक के यहां नर्सिंग होम पहुंचा था, जिसे चिकित्सक ने लीवर इंफेक्शन की बता कर इलाज शुरू किया. इसके लिए कथित तौर पर चिकित्सकों ने उसके परिजनों से भर्ती करने के नाम पर 60 हजार रुपये जमा करवा लिये. इसके बाद इलाज शुरू किया.
रविवार की देर रात मरीज मोहम्मद अनवर की हालात बिगड़ती गयी. हालात को देखते हुए उसके परिजनों ने दरभंगा इलाज करवाने को लेकर ले गया कि दरभंगा पहुंचते ही मरीज मोहम्मद अनवर ने दम तोड़ दिया.
इधर, उक्त चिकित्सक की लापरवाही के कारण हुई अनवर की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित हुए पिपराही ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह चार घंटे तक मुख्य सड़क एनएच 104 पर आगजनी कर यातायात बाधित रखा. वहीं घटना को लेकर मकान मालिक श्री महतो के साथ साथ चिकित्सक समेत कार्य से जुड़े सभी सदस्य मकान में ताला जड़ कर फरार हो गये हैं.
मामले को स्थानीय स्तर पर संबंधित पंचायत के मुखिया दिलीप यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया है. बताया जा रहा है कि इस समझौता में थाना पुलिस भी शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें