कार्यशाला. पैनल लॉयर का कमजोर वर्गों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
Advertisement
लोगों को मिलेगी कानून की जानकारी
कार्यशाला. पैनल लॉयर का कमजोर वर्गों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू मधुबनी : समाज के कमजोर से कमजोर वर्गो तक कानून की जानकारी मिल सके इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पैनल लॉयर का चयन किया गया है. पैनल लॉयर प्रशिक्षण लेकर समाज के कमजोर वर्गो को कानून से जागरूक करेंगे, जिससे समाज […]
मधुबनी : समाज के कमजोर से कमजोर वर्गो तक कानून की जानकारी मिल सके इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में पैनल लॉयर का चयन किया गया है. पैनल लॉयर प्रशिक्षण लेकर समाज के कमजोर वर्गो को कानून से जागरूक करेंगे, जिससे समाज में जागरूकता आयेगी. उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वितीय ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर पैनल लॉयर के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के दौरान कही.
वहीं कार्यक्रम को संचालन करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव शैलेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से पैनल लॉयर प्रशिक्षण होकर समाज के निम्न वर्गो को कानून की मदद करेंगे.
कर्तव्यों की भी जानकारी. विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चयनित मास्टर ट्रेनर सेवा निवृत एडीजे एनके लाल व पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रविंद्रनाथ तिवारी ने चयनित पैनल लॉयर को प्रशिक्षण दिया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चयनित मास्टर ट्रेनर ने पैनल लॉयर को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि पैनल लॉयर कमजोर वर्गो का संरक्षक है. साथ ही पैनल लॉयर के कर्तव्य व अधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही पक्षकार से बात करने की तरीका, गिरफ्तारी, जमानत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी. साथ ही बिहार विधिक सेवा अधिनियम 1987 के बारीकी से जानकारी दी. उक्त प्रशिक्षण शिविर में चयनित राकेश सिंह, शंभु भगत, मिथिलेश कुमार झा, राम शरण साह, विरेंद्र पाठक, अवधेश कुमार सिंह, अंजनी कुमार, पुनम देवी, भारती कुमारी, सीमा झा, मधुरानी, विनिता कुमारी सहित अन्य व अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार झंझारपुर में चयनित पैनल लॉयर बाल कृष्ण दास, मनोज कुमार दास, कुमार जितेंद्र देवेंद्र झा, शेखर झा, रितु कुमारी, सबिता सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement