13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

288 बोतल शराब बरामद महिला समेत आठ धराये

खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम ने 90 बोतल शराब के साथ तीन व्यक्ति को पकड़ा. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा खुली रहने के कारण मौका पाते ही शराब तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सदैव […]

खुटौना : लौकहा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह थानाध्यक्ष रंजीत कुमार द्वारा गठित टीम ने 90 बोतल शराब के साथ तीन व्यक्ति को पकड़ा. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा खुली रहने के कारण मौका पाते ही शराब तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं, लेकिन इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है. पुलिस के अनुसार तस्कर अपने घंधे को नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं.
जो पकड़ाने के डर से पकड़े गए तस्कर नेपाल से आने वाली बिहुल नदी के किनारे होकर पैदल माथे पर गठड़ी लेकर आ रहा था, पुलिस को पुख्ता जानकारी थी की शराब की खेप नदी किनारे होकर भारतीय क्षेत्र में खपाने की योजना है, लिहाजा पुलिस द्वारा मौके पर ही उन तस्करों को पकड़ लिया गया. जब्त शराब के साथ पकड़े गए व्यक्तियों को थाने पर लाकर बोरी की तलाशी लेने पर उनमें से 50 बोतल कस्तूरी तथा 40 बोतल कस्तूरी ऑरेन्ज ब्रांड की 90 बोतलें बरामद हुई.
पकड़े गए व्यक्तियों ने पूछताछ में एक ने अपना नाम भवानी प्रसाद साह तथा दूसरी उनकी पत्नी सुफल देवी, दोनों नेपाल के सप्तरी जिला अंतर्गत बरसाईन थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव का रहने पाला बताया है, तीसरे व्यक्ति ने भी अपना नाम रामअशीष यादव, थाना क्षेत्र के अरनामा का रहने वाला बताया है. पुलिस द्वारा यह जानकारी देने पर कि विगत 2 अगस्त को थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में कूपही पोखर से कमर भर पानी के नीचे जलकुंभी से ढ़ंका 760 बोतल नेपाली शराब बरामद किया था, पूछताछ में पकड़ाए गए नेपाली तस्कर का शराब होने की बात बतायी गयी.
आगे बताए की इनकी पूंजी पार्टी के पास फंस जाने के कारण दूसरी शराब माफिया अरनामा निवासी रामअशिष यादव से सांठ गांठ कर लिया और शराब की खेप पहुंचाना शुरू कर दिया. उनके अनुसार उक्त दोनों नेपाली पति पत्नी शराब की खेप का डिलेवरी देने आये थे और अरनामा निवासी शराब माफिया रामअशीष यादव शराब की खेप का डिलेवरी लेने आये थे. जो मौके पर ही पुलिस के हत्थे चढ़ गये. लौकहा थाना में दर्ज कांड सं0 182/17 के अंतर्गत शराबबंदी कानून के अंतर्गत मामला दर्जकर तीनों को जेल भेज दिया गया है.
आठ बोतल शराब के साथ युवक धराया. खुटौना. लौकहा पुलिस ने नेपाल की ओर आ रहे एक साइकिल सवार को रोककर साइकिल पर बंधे झोले की तलाशी ली . जिसमें 300 एमएल की पैक में कस्तुरी ब्रांड की आठ बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद की गयी. साइकिल को जब्त कर थाने पर लाकर पूछताछ में उसने अपना नाम गंगा प्रसाद ठाकुर, गांव नहरी का रहने वाला बताया है. जिसे कांड सं 181/17 के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया.
30 बोतल शराब के साथ एक बाइक जब्त. खुटौना. 35वीं बटालियन राजनगर एफ कंपनी के लौकहा एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को देर शाम थाना चौक के पास ही बजाज की प्लेटिना बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से कस्तूरी ब्रांड की 300 एमएल के पैक में नेपाल निर्मित देशी शराब बरामद की. बाइक सवार बाइक छोड़कर भाग गया. बाइक को लौकहा थाना को सुपुर्द करते हुए मामला दर्जकर गाड़ी ऑनर की छानबीन में पुलिस जुट गयी.
शराब के साथ एक धराया
लौकही. लौकही थाना की पुलिस ने 29 बोतल नेपाली शराब के साथ बगेवा गांव के शंकर चौपाल को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि गश्ती के क्रम में पुलिस को यह कामयाबी मिली है. अभियुक्त अपनी मोटर साइकिल से नेपाल से शराब लेकर जा रहा था. करियौत के निकट पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस मामले में लौकही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें