7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक से दो लाख की लूट, छह गिरफ्तार

झंझारपुर : अरड़िया संग्राम ओपी क्षेत्र के पिपरौलिया पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात दो अपराधी ने मवेशी व्यापारी एक युवक को मारपीट कर करीब दो लाख रुपये की लूट कर ली गयी है. घटना रात में करीब एक बजे की बतायी गयी है. लूट कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित छह लोगों […]

झंझारपुर : अरड़िया संग्राम ओपी क्षेत्र के पिपरौलिया पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की देर रात दो अपराधी ने मवेशी व्यापारी एक युवक को मारपीट कर करीब दो लाख रुपये की लूट कर ली गयी है. घटना रात में करीब एक बजे की बतायी गयी है. लूट कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिये गये सभी लोगो से झंझारपुर थाना पर पूछताछ की जा रही है. घटना के अहले सुबह झंझारपुर के एएसपी निधि रानी भी थाना पर पहुंची और घंटो धराये आरोपियों से पूछताछ की. एएसपी ने बताया कि लूट की रकम की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम झंझारपुर के थानाध्यक्ष बीडी सिंह व अरड़िया संग्राम ओपी प्रभारी संजय कुमार की अगुवाई में लगातार छापेमारी करने में जुटी हुई है.

घटना के बाबत बताया जाता है कि मवेशी के खरीद फरोख्त के कारोबार से जुड़े मधेपुर थाना के डारह निवासी मो अलाउद्यीन के पुत्र मो. इम्तियाज शुक्रवार को 11 मवेशी फारबिसगंज पहुंचा कर लौटा था. उसके पास बेचे गये मवेशी के एवज में मिले दो लाख 11 हजार रुपये था. जब वह अरड़िया संग्राम ओपी के पिपरौलिया के पास पहुंचा तो रात के 10 बज गये और कोसी में आई बाढ़ के कारण वहीं पर एक लाइन होटल पर रुक गया. वहां एक परिचित मिला और उसे उसी लाइन होटल के बगल में टायर पंचर बनाने की दुकान में सोने की व्यवस्था कर दी, लेकिन वह परिचित साथी को बुलाकर मारपीट कर उससे दो लाख रुपया लूट लिया. अलाउद्दीन ने बताया कि अलग से रखे 11 हजार रुपया बच गया है. पूछताछ में मो. इम्तियाज ने खुद को मवेशी के एक कारोबारी का कर्मी बता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें