श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. श्रद्धा के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
Advertisement
जय कन्हैया लाल की…
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. श्रद्धा के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में आस्था व श्रद्धा के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हर ओर श्रीकृष्ण राधा के गीत व जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. जिला मुख्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम का आयोजन […]
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में आस्था व श्रद्धा के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. हर ओर श्रीकृष्ण राधा के गीत व जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. जिला मुख्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दोमंठा महादेव मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोर कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया. पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मटका फोड़ने वालों को 2100 रुपया पुरस्कार दिया गया.
वहीं 13 नंबर गुमती पर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण भगवान का पूजा अर्चना किया गया. दोमंठा महादेव मंदिर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला का व्यवस्था भी था. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में उत्साह तो था लेकिन जगह- जगह पानी लगे रहने के कारण लोगों को मेला में कठिनाई हुई. वहीं 13 नंबर गुमटी के पास अवस्थित ब्राह्मण टोल में श्रीकृष्ण पूजा समिति समाज कल्याण क्लब में दो दिवसीय भव्य पूजा का आयोजन किया गया. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
इसी प्रकार आर के कॉलेज परिसर में यूथ क्लब भगवती स्थान के युवाओं द्वारा भव्य तरीके से कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही . पूजा समिति के सोनू, कुशेश, गोलू कुमार, गुड्डू कुमार, अमित कुमार, पप्पू कुमार, सुजित कुमार सहित दर्जनों युवक लोगों के स्वागत व सहूलियत से दर्शन कराने को जुटे रहे. पूजा पंडाल को एक ओर जहां आकर्षक बिजली उपकरण से सजाया गया था.
वहीं श्री राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा भी बनायी गयी थी. इसी प्रकार मीनाबाजार में , टुन्नी मिश्र टोल मे भी श्री कृष्ण पूजनोत्सव भव्य रूप से मनाया गया. सोमवार की रात से लेकर बुधवार के दिन व रात भर लोग दर्शन को आते रहे.
बाढ़ से 40 की मौत, सेना ने संभाली कमान
जल प्रलय. उत्तर बिहार के कई नये इलाकों में घुसा पानी, सुगौली स्टेशन पर चढ़ा पानी, रेल परिचालन ठप
उत्तर बिहार में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कई नये इलाकों में पानी बढ़ने लगा है. लोग घर छोड़ कर बांधों, सड़कों व राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं. इस बीच पिछले दो िदनों के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से 40 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 50 से अधिक लोग लापता हैं. पश्चिमी चंपारण में 11, पूर्वी चंपारण में छह, सीतामढ़ी में 13, मधुबनी में सात व दरभंगा िजले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्वी चंपारण के सुगौली रेलवे स्टेशन पर पानी भर जाने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement