7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के उप प्रबंधक पर गबन का मामला दर्ज

मधुबनीः एक्सीस बैंक मधुबनी शाखा के पूर्व उप प्रबंधक द्वारा बैंक के खाताधारियों के खाते से 4.45 लाख रुपये के निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा नगर थाना में पूर्व उप प्रबंधक सतीश कुमार के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया […]

मधुबनीः एक्सीस बैंक मधुबनी शाखा के पूर्व उप प्रबंधक द्वारा बैंक के खाताधारियों के खाते से 4.45 लाख रुपये के निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा नगर थाना में पूर्व उप प्रबंधक सतीश कुमार के विरुद्ध गबन की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

शाखा प्रबंधक द्वारा दिये गये आवेदन में उप प्रबंधक सतीश कुमार 16 मार्च 2011 से मधुबनी एक्सीस बैंक की शाखा में पदस्थापित थे. इस दौरान वे अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खाता धारियों के खाते से कई बार अवैध रूप से रुपये की निकासी की. पूर्व उप प्रबंधक श्री कुमार ने खाता धारी शुभ नाथ झा के खाता नंबर को इंटर नेट बैंकिंग के तहत नेट सिक्यूर एवं मोबाइल नंबर बदलकर नया एटीएम पीन नंबर बनवाकर तीन बार में अवैध रुपये की निकासी की. 18 मई 2013 को 48 हजार रुपये, 4 जून को वर्ष 2013 को 42 हजार रुपये एवं 15 जून 2013 को 60 हजार की निकासी की. उपप्रबंधक श्री कुमार द्वारा खाताधारी सतीश कुमार ठाकुर के खाता से 22 अक्तूबर 012 को 90 हजार रुपये फिर इसी तारीख को पुन: 10 हजार रुपये, 3 नवंबर 012 को 24 हजार एवं 16 जनवरी 2013 को 21 हजार रुपये की अवैध निकासी श्री कुमार ने की. इस दौरान जून 2013 में उप प्रबंधक का तबादला औरंगाबाद कर दिया गया. पर मामले की जब परत खुली होती और बैंक द्वारा इस मामले की सूचना उन्हें दी गई होगी तो उप प्रबंधक श्री कुमार ने औरंगाबाद की शाखा से प्रदीप कुमार यादव के बैंक खाता से 15000 रुपये की रकम की अवैध निकासी कर ली.

एक्सीस बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक को जब मामले का पता चला तो उन्हें निलंबित कर मामले की पड़ताल शुरू की गई. मामले में 4.45 लाख का गबन का मामला प्रकाश में आया है. गबन के मामले को लेकर नगर थाना में पूर्व उप प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें