मधुबनी : जिले के होनहार प्रतिभावान छात्रों को आज प्रभात खबर परिवार उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए सच्चाई व ईमानदारी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढॅने के लिये प्रोत्साहित करेगा. इस दौरान सैकड़ों प्रतिभावान छात्रों को उनके अभिभावकों व शिक्षकों की उपस्थिति में हमारे अतिथि सम्मान का तिलक लगायेंगे.
हम अपने प्रतिभावान छात्रों को उनकी बेहतर सफलता के लिये रविवार को सम्मानित करेंगे. इस समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. छात्रों में उत्साह व्याप्त है. प्रभात खबर परिवार की ओर से हर साल की तरह ही इस साल भी पूरे सूबे भर के 62 जिला के 35000 छात्रों को सम्मानित किये जाने की पहल शुरू हो चुकी है. इसके तहत अब तक करीब दस जिलों से अधिक में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो चुका है. अब इस जिले के छात्रों को सम्मानित करने के लिये हम तैयार हैं.
सैकड़ों छात्र होंगे सम्मानित
जिले में दसवीं एवं बारहवीं में बेहतर अंक से उतीर्ण होने वाले सैकड़ों छात्रों को प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत सम्मान का तिलक लगाया जायेगा. इसमें हमारे कई लोगों की विशेष तौर पर सहयोग रहा है. कार्यक्रम का आयोजन आज मिल्लत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में होगा. इसमें जिले भर के विभिन्न कॉलेज एवं स्कूल
के छात्र शामिल हो सकते हैं. इस आयोजन को लेकर छात्रों में उत्साह व्याप्त है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
ये हैं हमारे आउटलेट पार्टनर. कार्यक्रम की सफलता के लिये हर साल की तरह इस साल भी हमारे विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सहयोग किया है. जिसमें फुलपरास के संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, रीजिनल सेकेंडरी स्कूल, द कंपीटेटिव जोन, पोल स्टार स्कूल राम नगर, ध्रुव तारा स्कूल उमगांव, नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के राजू यादव, भाजपा प्रदेश महामंत्री डीएन मंडल, डॉन बास्को स्कूल सकरी, इंडियन पब्लिक स्कूल मधुबनी, ज्ञानालय, आइकॉन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन, सरस्वती आर्ट एंड कल्चर, टॉपर्स प्वाइंट, मार्गदर्शक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रमुख हैं.