मधुबनी : बाजार का सबसे पुराना व व्यस्त बाजार में गिलेशन मंडी की गिनती की जाती रही है. यह एक दो साल की बात नहीं है. सालों से इस बाजार में खरीदारों की भीड़ रहती है. किराना मंडी के रूप में यह प्रसिद्ध रहा है. पर शायद बीते कुछ सालों में शनिवार को पहला दिन था जब इस बाजार मे लोगों की भीड़ नहीं दिख रही थी.
ना तो कोई दुकानदार ग्राहक को बुला रहे थे और ना ही थौक व्यापारी के दुकान पर ही भीड़ थी. आलम यह था कि जीएसटी की उहापोह के कारण थौक विक्रेता दुकानदारों को भी सामान नहीं बेच रहे थे. अभी बाजार में जीएसटी को लेकर सबकुछ साफ नहीं है. जीएसटी लागू होने के बाद का पहला दिन. शनिवार को जिले का मुख्य गल्ला व्यवसाय केंद्र गिलेशन बाजार में अन्य दिनों की भांति सन्नाटा रहा. थौक विक्रेता भी व्यपारियों को माल देने से परहेज करते रहे. हालांकि फुटकर विक्रेताओं के दुकानों में भी ग्राहकों की कमी देखा गया.