मधुबनी : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान ग्रुप द्वारा गिलेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार झा ने कहा कि मनुष्य का ब्लड ग्रुप कभी नहीं बदलता है. जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रुप पता होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि रक्तदाता ग्रुप का यह प्रयास काफी सराहनीय है. इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा समय समय पर रक्तदान व इससे जुड़ी हुई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. रक्तदाता ग्रुप के संस्थापक मुकेश पंजियार ने कहा कि वैसे समाज जहां स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है, उन्हें जागरूक करना एवं रक्तदान के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि आज के इस जांच शिविर में दो सौ लोगों का नि:शुल्क ब्लड जांच किया गया,
लेकिन आज के शिविर की विशेषता यह रही कि इस शिविर में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही जो शुभ संकेत हैं. उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों से कार्यरत हमारी संस्था स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को इस मुहिम से जोड़ रहे हैं. श्री पंजियार ने कहा कि रक्तदाता ग्रुप में अब तक 600 व्यक्तियों को जोड़ा जा चुका है. रक्तदाता ग्रुप देश में कहीं भी रक्त की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को रक्त उपलब्ध करता है. मौके पर नगर परिषद के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सुनैना देवी, निर्मल राय, सुनील नायक, अशोक साह, रामबाबू चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, सुमन कुमार महतो, जानकी देवी, धीरज भगत, कृष्ण कुमार महासेठ, अनिल कुमार दास, रजनीश झा उपस्थित थे.