17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत सिपाही को दी गयी सलामी

मधुबनी : ललमनियां ओपी के सिपाही अमीत कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को पुलिस केंद्र में पार्थिव शरीर को ससम्मान शोक सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, एएसपी अजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, मेजर कल्पनाथ सिंह, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार […]

मधुबनी : ललमनियां ओपी के सिपाही अमीत कुमार की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद रविवार को पुलिस केंद्र में पार्थिव शरीर को ससम्मान शोक सलामी दी गई. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, एएसपी अजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, मेजर कल्पनाथ सिंह, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी, पुलिस एशोसिएशन एवं पुलिस मेंस एशोसिएशन के अधिकारी मौजूद थे.

ज्ञात हो कि बीते शनिवार की रात मधुबनी से क्राइम मिटिंग के बाद वापस जा रहे ललमनियां थानाध्यक्ष मनोज कुमार की जीप झंझारपुर के पिपरौलिया पेट्रोल पंप के नजदीक एनएच 157 पर तेज रफ्तार जेसीबी से टकरा गई. टक्कर इतना जर्बदस्त था कि जीप बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गई. दुर्घटना में पुलिस की जीप चला रहे सिपाही अमित कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित पांच पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

भागलपुर का निवासी था मृतक जवान : सड़क दुर्घटना में मृत अमित कुमार 30 वर्ष भागलपुर जिले के निवासी थे. वे भागलपुर के नाथ नगर थाना के बंगाली टोला के चंपा नगर के निवासी थे. उनको तीन पुत्री व एक पुत्र है. मृतक सिपाही की नियुक्ति 15 दिसंबर 2010 को हुई थी. उनकी पहली पदस्थापना ही जिला में हुआ. मृतक परिजन के पिता व भाई शोक सलामी के दौरान उपस्थित थे.
ससम्मान विदा किया : शोक सलामी के बाद रविवार को पुलिस केंद्र से तिरंगे में लपेट कर मृतक सिपाही को एक सेक्सन फोर्स के साथ ससम्मान विदाई दी गई. मृतक को शव वाहन में ताबूत में रखकर उसे बर्फ से ढककर उनके पैतृक गांव भेजा गया. साथ ही पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा के लिए मृतक के साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें