साहरघाट (मधुबनी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के पाकिड़शाम गांव में सोमवार को बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है़ मिली जानकारी के अनुसार युवक पाकिड़शाम गांव में बिजली के पोल पर चढ़ कर तार जोड़ रहा था, इसी दौरान बिजली आ जाने से उसका सिर बिजली की चपेट में आ गया और युवक पोल से नीचे जा गिरा़. जब तक आस-पास के लोग वहां पहुंच पाते तब तक वह गंभीर रुप से घायल हो चुका था़ जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़
मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के बैंगरा गांव निवासी 40 वर्षीय भूने यादव के रुपमें की गयी़ बताया जाता है कि युवक निजी बिजली मिस्त्री था और तार जोड़ने के लिए वह पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों से कहकर शटडाउन करा रखा था़ इसी दौरान अचानक बिजली आ जाने से वह उसके चपेट में आ गया़ वहीं उक्त घटना की खबर मिलते ही साहरघाट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी़ खबर भेजे जाने तक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया़ इस बाबत पूछे जाने पर साहरघाट एसएचओ प्रेम लाल पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़