7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा चौसा-नवगछिया सड़क

चौसा : जिले के मुरलीगंज बिहारीगंज मार्ग की तरह ही चौसा प्रखंड के भटगामा से नवगछिया तक जाने वाली सड़क इन दिनों दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है. चौसा के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से नवगछिया सड़क पर दुर्घटना में काफी इजाफा हो गया है. यह सड़क मधेपुरा जिले को भागलपुर जिले से […]

चौसा : जिले के मुरलीगंज बिहारीगंज मार्ग की तरह ही चौसा प्रखंड के भटगामा से नवगछिया तक जाने वाली सड़क इन दिनों दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है. चौसा के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से नवगछिया सड़क पर दुर्घटना में काफी इजाफा हो गया है. यह सड़क मधेपुरा जिले को भागलपुर जिले से जोड़ती है. इलसिए इसे फोर लेन बनाया जा रहा है. विभिन्न जगहों से गुजर रहा फोर लेन सड़क इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है. इसे मक्का किसानों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. यहीं नही मक्का किसान इस फोर लेन सड़क को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में कर रखा है.

आलम यह कि सड़क को दोनों हिस्से को अतिक्रमित कर लकड़ी एवं ईंट पत्थर से आवागमन को बाधित कर मक्का सुखाने में मशगुल हैं. सड़क के अतिक्रमित कर लिये जाने से आवागमन में वाहनों चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. सड़क पर चलने वाली बड़ी वाहनों को सड़क से नीचे उताड़ना पर रहा है. स्टेट हाइवे के किनारे बसे विभिन्न गांव के किसानों द्वारा इस तरह के कारनामे धड़ल्ले से चल रहा है. हैरत की बात यह है कि फोर लेन भागलपुर के नवगछिया और चौसा थाना क्षेत्र से लेकर मधेपुरा तक प्रतिदिनि पदाधिकारियों का काफिला गुजरता हैं. बावजूद इसके फोर लेन का अतिक्रमण बदस्तूर जारी है. मक्का सुखाने को लेकर अरजपुर पश्चिमी पंचायत के खलीफा टोला, भटगामा, नवगछिया के कदवा दियारा, सहित कई अन्य जगहों पर फोर लेन को संकीर्ण कर दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें