15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीपट्टी में विद्यालय का नाम बदला विरोध शुरू

कुमारखंड : सरकारी नियामों को ताक पर रखते हुए शिक्षकों ने जयनारायण दौनावती आदर्श मध्य विद्यालय रानीपट्टी पुर्व का नाम बदल दिया. विद्यालय का नाम बदलने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसे लेकर लोक निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत […]

कुमारखंड : सरकारी नियामों को ताक पर रखते हुए शिक्षकों ने जयनारायण दौनावती आदर्श मध्य विद्यालय रानीपट्टी पुर्व का नाम बदल दिया. विद्यालय का नाम बदलने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. इसे लेकर लोक निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित वार्ड संख्यां – 12 में स्थानीय जमींदार बाबू जयनारायण मंडल एवं दौनावती द्वारा 1952 ई में मध्य विद्यालय का स्थापना किया गया था.

स्थापना काल से विद्यालय का नाम जयनारायण दौनावती आदर्श मध्य विद्यालय रानीपट्टी पूर्व के नाम से अंकित था. 1965 ई में हुए भूमि सर्वे के दौरान विद्यालय के नाम अंकित खाता संख्यां – 1525 और 1526 रकवा- 1.22 जयनारायण दौनावती मध्य विद्यालय के नाम से अंकित हुआ. इसके बावजूद विद्यालय प्रधानाध्यापकों और पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय का नाम बदलकर मध्य विद्यालय रानीपटटी पूर्व कर दिया गया.

विद्यालय का नाम लिखते समय ग्रामीणों द्वारा इसका पुरजोड़ विरोध किया गया परंतु प्रधानाध्यापक हिरामणि कुमारी द्वारा कुच्छ नहीं सुना गया. विद्यालय का नाम बदलने का मामला धीरे – धीरे सुलगने लगा और मामला स्थानीय विरोध के बाद विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रंजना देवी द्वारा लोक निवारण पदाधिकारी के न्यायालय में दर्ज कराकर विद्यालय के स्थापना काल के नाम को लिखवाने की मांगी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें