समस्या. आज भी भाग्य और भगवान के भरोसे हैं मरीज
Advertisement
चेचक से सैकड़ों लोग आक्रांत
समस्या. आज भी भाग्य और भगवान के भरोसे हैं मरीज रानीपट्टी सुखासन और सिहपुर गढिया पंचायत के सैकड़ों लोग चेचक से आक्रांत हैं. स्वास्थ्य केंद्र रहते हुए भी ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सेवा मुहैया नहीं हो पा रही है. कुमारखंड : प्रखंड रानीपट्टी सुखासन और सिहपुर गढिया पंचायत में चेचक ने पांव पसारना शुरू कर […]
रानीपट्टी सुखासन और सिहपुर गढिया पंचायत के सैकड़ों लोग चेचक से आक्रांत हैं. स्वास्थ्य केंद्र रहते हुए भी ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सेवा मुहैया नहीं हो पा रही है.
कुमारखंड : प्रखंड रानीपट्टी सुखासन और सिहपुर गढिया पंचायत में चेचक ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. इससे दो पंचायतों के सैकड़ों लोग अाक्रांत हैं. जानकारी के अनुसार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रानीपट्टी के समीप ग्राम पंचायत रानीपट्टी सुखासन के वार्ड संख्यां – 09 और 07 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड के समीप सिहपुर गढ़िया के वार्ड संख्यां – 01 में चेचक का प्रकोप जारी है. इससे पंचायत के सैकड़ों से अधिक लोग आक्रांत हैं. सामने अस्पताल रहते भी ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सेवा मुहैया नहीं हो पा रही है. इस कारण भाग्य और भगवान भरोसे अभी भी लोगों को देवी देवताओं का ही सहारा है.
रानीपट्टी वार्ड संख्यां – 09 के वार्ड सदस्य संतोष कुमार एवं उनके भाई ब्रजेश कुमार, भाभी कंचन देवी, भतीजा कृष्ण कुमार, प्रणव आनंद पड़ोसी राजा पौदर मुसहरी टोला के सुरेश ऋषिदेव, धीरज कुमार, सोनू कुमार, हेमा कुमारी, श्रुति कुमारी, रीमा कुमारी, सुषमा कुमारी, उमा कुमारी, आशा कुमारी, मौसम कुमारी, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी, रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेशमी कुमारी, चंद्रीका देवी, चंचला देवी, दुलारी देवी, बेबी देवी, नीकू देवी, छोटकी देवी, समता कुमारी, डिंपल कुमारी, सविता कुमारी, समतोलिया देवी, चांदनी कुमारी, रूना देवी, सुमित्रा देवी, अंजू देवी, लक्षमी देवी, मनिया देवी, अशोक यादव, प्रणव कुमार, शीत कुमार, बसंत कुमार, बदियल ऋषिदेव सिहपुर गढ़िया के सैकड़ों लोग आक्रांत हैं. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया इस संबंध में अस्पताल गये. जहां किसी प्रकार की दवा नहीं दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि डा इमतियाज के नेतृत्व में मेडिकल टीम रानीपट्टी भेजकर दवा और उचित सलाह दिलवायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement