मधेपुरा : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा कोसी प्रमंडल के संयोजक प्रो ध्रुवेंद्र कुमार ने सोमवार को आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में उन्होंने कहा कि वित्त रहित विगत 30 वर्षों से शोषण का शिकार बनते आ रहे हैं. मधेपुरा की धरती पर अनेकों बार पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और मुख्यमंत्री बिहार सरकार से वार्ता हुई, इसमें वित्त रहित कर्मचारियों के सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी मिला था.
लाचार होकर वित्त रहित शिक्षक संपूर्ण बिहार में मूल्यांकन का बहिष्कार किये हैं. वित्त रहित कर्मचारियों के मुख्य मांग पत्र में इंटरमीडिएट शिक्षकों का भी सेवा सामंजन करने, पांच वर्षों के बकाया अनुदान का एक मुश्त भुगतान करने, वित्त रहित इंटर एवं डिग्री महाविद्यालय का अधिग्रहण होने, वित्त रहित इंटर एवं डिग्री महाविद्यालय को घाटा अनुदान देने, वित्त रहित इंटर एवं डिग्री महाविद्यालय को नियोजित वेतन मान देने आदि मांग शामिल है. उन्होंने कहा कि वित्त रहित कर्मियों को शोषण से बचाने हेतु बिहार सरकार से वार्ता करें.