13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-ऑटो में टक्कर महिला की मौत

पांच घायल, कुहासे के कारण हुई दुर्घटना ऑटो में सवार गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार सुबह ट्रक व ऑटो में टक्कर हो जाने से ऑटो पर सवार खजुरी निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो […]

पांच घायल, कुहासे के कारण हुई दुर्घटना

ऑटो में सवार गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही ब्रह्म स्थान के समीप शनिवार सुबह ट्रक व ऑटो में टक्कर हो जाने से ऑटो पर सवार खजुरी निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बालू लदे ट्रक डब्लू बी 65 बी 7048 बरियाही की ओर जा रहा था, जबकि सामने से बलवा ओपी क्षेत्र के खजुरी एवं मदनपुर गांव से मरीजों को लेकर ऑटो बीआर 43 पी 3202 सहरसा आ रहा था. ब्रह्म स्थान के समीप अत्यधिक कुहासा होने की कारण दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर टकरा गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय व बनगांव थाना पुलिस के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. तब तक मदनपुर निवासी 65 वर्षीय मैमून खातून की मौत हो चुकी थी. वहीं खजुरी
निवासी पिंकी देवी को सुरक्षित बच्चे को जन्म दिलाने के लिए सहरसा लाया जा रहा था. घटना के बाद एक चार चक्का गाड़ी कह मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने एक सुरक्षित बच्ची को जन्म दिया. घायल में नूरजहां खातून, गर्भवती महिला का पति बबलू राय, सास कलावती देवी व भाभी गीता देवी को चोट लगी. हालांकि सभी को अब खतरे से बाहर बताया गया है. घटना के बाद ट्रक व ऑटो ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गये. बनगांव थाना द्वारा दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें