Advertisement
तेज रफ्तार ने ली छात्र की जान
गम्हरिया : सूबे में विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ रही है साथ ही साथ सड़कें भी चकाचक होने लगी है. लेकिन चकाचक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार लोगों की जान भी ले रही है. जिले में आये दिन तेज रफतार के कारण सड़क दुर्घटना में इजाफा भी हो गया है. इसके बावजूद परिवहन विभाग रफतार […]
गम्हरिया : सूबे में विकास की गाड़ी रफ्तार पकड़ रही है साथ ही साथ सड़कें भी चकाचक होने लगी है. लेकिन चकाचक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार लोगों की जान भी ले रही है. जिले में आये दिन तेज रफतार के कारण सड़क दुर्घटना में इजाफा भी हो गया है. इसके बावजूद परिवहन विभाग रफतार पर रोक लगाने में अब तक विफल रही है. जबकि सड़क पर आज भी खटारा गाड़ियां फर्राटा मार रही है. इस रफतार ने गम्हरिया में फिर एक की जान ले ली.
गम्हरिया प्रखंड सूर्यगंज निवासी शिवशंकर गुप्ता का 15 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार अपने चचेरे भाई 14 वर्षीय राजा कुमार के साथ साइकिल से बाजार गया था. लेकिन परिजनों को इसका आभास भी नहीं था कि नंदन व राजा बाजार से सकुशल घर नहीं लौटेगा. बाजार से घर लौटने के क्रम में सुपौल की दिशा आ रही तेज रफ्तार बस ने दोनों जोर दार ठोकर मार दी. मौके पर गंभीर रूप से घायल दोनों छात्र को उठा कर स्थानीय लोगों पीएचसी में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर विनोद कुमार ने इलाज के दौरान नंदन की हालत काफी बिगड़ने पर मधेपुरा रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही नंदन की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह राजा कुमार को गम्हरिया से ही सुपौल रेफर कर दिया. अभी सुपौल के लाइफ लाइन अस्पताल के आइसीयू में उसका उपचार किया जा रहा है.
प्रमुख व थानाध्यक्ष ने तोड़वाया जाम: सुपौल-सिंहेश्वर मुख्य पथ पर गम्हरिया बाजार में गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित बस की ठोकर एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है.
इससे गस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सिंहेश्वर-सुपौल मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. हालांकि, गम्हरिया मुख्य बाजार व नया बाजार में जाम की सूचना पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, राजद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, विनय शंकर यादव, रूपेश कुमार सिंह, सुमित कुमार उर्फ गोपी सिंह, गणेश गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, नारायण कुमार उर्फ बबलु, पंसस मिथिलेश कुमार मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों शांत करने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे.
अंत में प्रमुख शशि कुमार एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया. जाम तोड़वाते हुए प्रमुख ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृत नंदन के परिजनों को मुआवजा की राशि प्रदान की जायेगी. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिजनों के फर्द बयान पर गाड़ी मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
रो-रोकर परिजनों हाल हुआ बुरा
यह खबर घर पर पहुंचते ही मां राजकुमारी देवी का रो – रो कर बुरा हाल हो गया, बार बार वह बेहोश हो रही थी. वहीं पिता शिवशंकर गुप्ता व बड़ा भाई चंदन आंखों के सामने कलेजे के टूकरे का दम टूटते देख बदहवास थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement