19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

145 किलो मीटर लंबी बनेगी मानव शृंखला

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शराब बंदी अभियान की सफलता को लेकर मानव श्रृंखला जिले में बनाया जायेगा. इस मौके पर […]

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय परिसर में 21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर राय ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शराब बंदी अभियान की सफलता को लेकर मानव श्रृंखला जिले में बनाया जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि 21 जनवरी को होने वाली मानव श्रृंखला शराब बंदी अभियान के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

इसमें जिले के लगभग तीन लाख लोग मानव श्रृंखला में शामिल होंगे. जिले भर में करीब 145 किलोमीटर में मानव श्रृंखला निकलेगी. मानव शृंखला में जिले के सभी विभाग के सरकारी एवं संविदा कर्मी, सरकारी व गैरसरकारी उच्च विद्यालय के शिक्षक व कर्मी,आशा दीदी,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका,विकास मित्र तथा वर्ग चार से उपर के बच्चे भाग लेंगे.

कतारबद्ध होकर हाथ में हाथ डाल कर खड़े रहेंगे लोग
मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी सड़क की बायीं ओर कतारबद्ध होकर हाथ में हाथ पकड़ कर खड़े रहेंगे. डीइओ ने बताया कि मानव श्रृंखला जैसे महाअभियान को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के कर्मी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. साक्षरता के डीपीओ सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि साक्षर भारत से जुड़े लोग प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक बैठक करें. इसके अलावा जनप्रतिनिधि के साथ विचार विमर्श कर लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें