Advertisement
तेज रफ्तार ने ले ली दो की जान
ग्वालपाड़ा : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नौ वर्षीय मासूम की जान ले ली. बुधवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के बीसबाड़ी वार्ड दो निवासी रिंकू यादव के नौ वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार को तेजी गती से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष […]
ग्वालपाड़ा : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नौ वर्षीय मासूम की जान ले ली. बुधवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के बीसबाड़ी वार्ड दो निवासी रिंकू यादव के नौ वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार को तेजी गती से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए मधेपुरा भेज दिया व ट्रैक्टर को जब्त कर लाया गया थाना. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लगभग साढे सात बजे के करीब ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिसबाड़ी वार्ड नंबर दो में तेजी एवं असावधानी से चलाई जा रही गिट्टी लदी ट्रैक्टर ने बिसवाड़ी निवासी रिंकू यादव के नौ वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार को कुचल दिया. जिससे बलजीत कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा उसकी मां रूणा देवी भी जख्मी हो गई. मृत बलजीत के पिता के बयान पर ग्वालपाड़ा थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है. रिंकू यादव ने अपने बयान में कहा है कि बिसबाड़ी के ही राधे यादव की ट्रैक्टर गांव में असावधानी एवं तेजी से चलाये जाने का विरोध मृत बलजीत की मां रुणा देवी के द्वारा किये जाने पर राधे यादव के द्वारा मजा चखाने की धमकी दी गई थी. बुधवार को मृत बलजीत एवं उसकी मां रूणा देवी अपने खेत से पुआल लेकर आ रही थी. बिष्णुदेव यादव के घर के नजदीक सटे दक्षिण सड़क पर पहुंचते ही पश्चिम की तरफ से हरे रंग की जॉन डियर ट्रैक्टर डाला में गिट्टी लदी बलजीत को रौंदते हुए आगे भाग गई.
स्थानीय लोगों ने बलजीत के मौत की सूचना ग्वालपाड़ा थानाको दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष अनंत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा व ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आये. बलजीत के पिता ने अपने बयान में कहा है कि घटना के समय राधे यादव की ट्रैक्टर पर राधे यादव, मुकेश यादव व विकास यादव सवार था. विकास यादव ट्रैक्टर चला रहा था. बालक की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं टोले में सन्नाटा पसरा हुआ है. बलजीत की मां बेसुध बेहोश पड़ी है. वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बलजीत चार भाई-बहन में सबसे छोटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement