7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति नहीं मिलने से बाहर पढ़ रहे छात्र परेशान

कल्याण विभाग के लापरवाही से बिहार से बाहर पढ़ रहे ओबीसी एवं इबीसी के छात्रों का भविष्य अधर में मधेपुरा : मधेपुरा जिला कल्याण विभाग की लापरवाही से बिहार से बाहर पढ़ रहे ओबीसी व इबीसी के छात्रों का भविष्य अधर में है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2015-16 में 2015 में ही फॉर्म भर चुके आर्थिक […]

कल्याण विभाग के लापरवाही से बिहार से बाहर पढ़ रहे ओबीसी एवं इबीसी के छात्रों का भविष्य अधर में

मधेपुरा : मधेपुरा जिला कल्याण विभाग की लापरवाही से बिहार से बाहर पढ़ रहे ओबीसी व इबीसी के छात्रों का भविष्य अधर में है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2015-16 में 2015 में ही फॉर्म भर चुके आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से परेशान हैं. छात्रों के अभिभावक मुकेश कुमार, उमेश साह, मनोज गुप्ता, नवल प्रसाद यादव, विनोद साह, अनिल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला कल्याण पदाधिकारी की लापरवाही के कारण 2015 में दिये गये आवेदन पर अभी तक छात्रवृत्ति निर्गत नहीं की गयी है. जबकि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अनुदान राशि दी जाती है.
बिहार या दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा बीटेक, मेडिकल, बीसीए, एमबीए, बीएड आदि कर रहे छात्र को यह राशि दी जाती है. जिला कल्याण विभाग की लचर कार्यशैली के कारण ओबीसी एवं इबीसी के छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं भेजी गयी है. विलंब के कारण कई छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस जमा नहीं करने के एवज में अल्टीमेटम देते हुए नोटिस दे दिया गया है. इनका कहना है कि एक तो नोटबंदी की मार से अभिभावक भी बैंकों में एक मुस्त राशि जमा कर नहीं भेज सकते हैं. वहीं सरकार की तरफ से मिलने वाला अनुदान भी एक वर्ष बीतने के बाद भी लंबित है. अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि जिन छात्रों को यह राशि मिलनी है उनकी सूची न तो बेवसाइट पर प्रकाशित है न ही कल्याण विभाग के सामने सूचनापट पर चिपकाई गयी है.
कल्याण विभाग में जिस छात्र की हार्ड कॉपी जमा थी, उन सब का निष्पादन कर राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा रही है. सभी छात्र को जाति, आवास, आय एवं संस्थान संबंधी कागजात की हार्ड कॉपी उपलब्ध करानी थी. अगर ऐसे छात्र बचे हैं, जिन्होंने हार्ड कॉपी उपलब्ध नहीं करायी, वे भी अविलंब इसे जमा कराये. उनके मामले में भी कार्रवाई की जायेगी. विभाग के स्तर पर छात्रवृत्ति का मामला लंबित नहीं है.
जय प्रकाश नारायण, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी, मधेपुरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें