सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड संख्या-दो में मंगलवार के मध्य रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा अशोक यादव के पुत्र पप्पु कुमार के पान व जेनरल स्टोर में आग लगा दी गयी. पप्पू ने बताया गया कि लगभग चार वर्ष पूर्व से सतोखर राइस मिल के पास दुकान करते आ रहे हैं. लगभग दो दिन पूर्व ही दुकान में बाजार से लगभग पचास हजार रुपये का सामान लेकर लगाया था. पीड़ित दुकानदार के द्वारा स्थानीय थाना व अंचल अधिकारी को आवेदन देकर सूचना दी गयी.
आवेदन के अनुसार मंगलवार के लगभग आठ बजे पीड़ित दुकान बंद कर अपने मामा के घर पर ही खाना खाकर सो गया. रात्रि लगभग दो बजे अचानक रामचंद्र मल्लिक द्वारा हल्ला किया गया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ वो भी तुरंत दुकान पर पहुंचे तक सब कुछ जल चुका था. वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि रूपौली पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र यादव के राईस मील के बाहर मजदूरों के लिए एक घर बनाया गया था. जिसमें खाना बनाने के साथ – साथ कुछ सामानों को भी रख दिया जाता था. दुकान के सटे होने के वजह से घर में भी आग लग गयी, जो पूरी तरह से जल चुकी है. घरों के सिर्फ खंभे ही नजर आ रहे थे.