मधेपुरा : मधेपुरा शहर में इन दिनों लोगों की शाम काफी खुशगवार हो रही है. शाम होते लोगों का झुंड स्टेडियम की ओर निकल पड़ता है. दूर दराज के इलाके से भी अपनी गाड़ियों से लोगों का देर शाम तक पहुंचना लगातार जारी रहता है. बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित नेशनल ट्रेड एक्सपो 2016 लोगों को पूर्ण मनोरंजन के साधन मुहैया करा रहा है. यहां सबके पसंद की चीजें खरीदारी के लिए तो मुहैया है ही इसके अलावा खाने पीने की वस्तुएं भी उपलब्ध हैं. यहां पॉपकॉर्न खाते हुए आप घूमने का आनंद ले सकते हैं.
Advertisement
नेशनल ट्रेड एक्सपो यानी संपूर्ण मनोरंजन
मधेपुरा : मधेपुरा शहर में इन दिनों लोगों की शाम काफी खुशगवार हो रही है. शाम होते लोगों का झुंड स्टेडियम की ओर निकल पड़ता है. दूर दराज के इलाके से भी अपनी गाड़ियों से लोगों का देर शाम तक पहुंचना लगातार जारी रहता है. बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित नेशनल ट्रेड एक्सपो 2016 लोगों […]
काफी सुरक्षित और आधुनिक है यह बाजार . पूरे परिसर को दो हिस्सों में रखा गया है. हस्त शिल्प बाजार को पूरी तरह इनडोर रखा गया है. इस इनडोर हॉल को दिल्ली के कारीगरों ने बनाया है. खास बात यह है कि इस हिस्से को लकड़ी के बड़े प्लेटफार्म पर बनाया गया है ताकि अगर बारिश भी हो तो जमीन से यह प्लेटफार्म उंची रहने के कारण यहां न पानी आ सकेगा और न किसी कीड़े का खतरा रहेगा. वहीं दूसरी ओर इसका तिरपाल भी वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ फायरप्रूफ भी है. बाजार में मिलने वाली चीजों के काफी डेलीकेट होने के कारण इस तरह का निर्माण काफी जरूरी है.
बच्चों के लिए है खास इंतजाम. ट्रेड एक्सपो 2016 में बच्चों के मनोरंजन के लिये भी खास इंतजाम किया गया है. मिकी माउस झूला बच्चों की पहली पसंद बन रहा है. यहां बच्चे खूब कूद फांद कर उधम मचाते हैं. इसके साथ ही जंपिंग जैक भी बच्चों को खूब लुभा रहा है. जाल का फर्श बना है जिसे चारो ओर से घेर दिया गया है. बच्चें इस पर खूब उंची – उंची छलांग लगाते हैं. इस पर कूदने के लिये बच्चों की कतार लगी रहती है. वहीं एक स्टेज भी बना है जिस पर प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं.
कंबल और रजाइयों पर विशेष भीड़ . गुलाबी सर्दी के इस मौसम में नेशनल ट्रेड एक्सपो में कंबल और रजाइयों के काउंटर पर लोग जरूर पहुंचते हैं. एक से एक मिंक ब्लैंकेट से लेकर जयपुरी रजाइयां यहां उपलब्ध है.
हर वर्ग के लोगों के लिये यहां कुछ न कुछ अच्छी क्वालिटी की चीजें उपलब्ध है. वहीं हैंडलूम के पर्दे और चादर भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा इतनी वस्तुएं हैं कि लोग यहां पहुंच कर हैरतजदा रह जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement