पुरैनी : थाना अंतर्गत डुमरैल गांव में रविवार की रात जमीन विवाद के कारण सगे भाई द्वारा भाई के घर पर सुप्तावस्था में दर्जन भर अपराधियों के साथ किये गये हमले में एक परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को तुरंत में पीएचसी पुरैनी लाया गया. स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया. वहीं घटना के बाबत पुरैनी थाना में नौ नामजद व सात अज्ञात लोगों के खिलाफ पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार डुमरैल गांव के दो सगे भाई सुबोध यादव व नागो यादव के बीच बीते कुछ माह से बासडीह की जमीन को लेकर वाद विवाद चल रहा था और जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है उसको लेकर कोर्ट से 144 लगा हुआ है व मामला कोर्ट में लंबित है. ग्रामीणों व घायलों नें घटना की जानकारी देते हुए बताया की रविवार की रात्रि में नागो यादव के घर पर सुबोध यादव व उसके फौजी पुत्र भवेश यादव उर्फ ढोलन, सोनेलाल यादव, व उनके परिवार के सदस्य सहित आठ की संख्या में अज्ञात लोग एकाएक नागो यादव के घर में घुसकर मारपीट करने लगे. नागो यादव के परिवार के सदस्य जबतक कुछ समझ पाते तबतक अपराधियों द्वारा धारदार हथियार सें हमला करके उसके परिवार के छह सदस्य को बूरी तरह से जख्मी कर दिया.
मारपीट व चिखने चिल्लाने की आवाज सूनकर पहुंचे ग्रामीणों नें अपराधियों को खदेड़ा और पकड़ना चाहा लेकिन वे भाग निकले. ग्रामीणों नें इसकी सूचना पुरैनी पुलिस को दी एवं घायलों को आनन फानन में पुरैनी पीएचसी पहुंचाया. घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में नागो यादव 62 वर्षीय, उसकी पत्नी मकोनी देवी 58 वर्षीय,पुत्र मुकेष कुमार 32 वर्षीय ,पिंटु कुमार वर्षीय, पुत्री प्रीती देवी 20 वर्षीय,पूनम कुमारी 15 वर्षीय, बूरी तरह घायल है. जिसमें नागो यादव की पत्नी मकोनी देवी जिसकी स्थिति अबतक नाजुक बनी हुई है का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. वहीं पुत्र पींटु भी पटना में इलाजरत है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है. वहीं सोमवार को घटना स्थल पर पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं.