बंद घरों से सड़क पर निकलने लगे लोग
Advertisement
बिहारीगंज में पटरी पर लौटने लगी जिंदगी, चौसा में पत्थरबाजी
बंद घरों से सड़क पर निकलने लगे लोग बिहारीगंज बाजार की दुकानें खुली वाहनों का आवागमन हुआ शुरू बिहारीगंज (मधेपुरा) : जिले के बिहारीगंज बाजार में पाचवें दिन आम जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी. बंद घरों से लोग सड़क पर निकलने लगे हैं. प्रशासन की चौकसी से बिहारीगंज में जनजीवन सामान्य होता दिख रहा […]
बिहारीगंज बाजार की दुकानें खुली
वाहनों का आवागमन हुआ शुरू
बिहारीगंज (मधेपुरा) : जिले के बिहारीगंज बाजार में पाचवें दिन आम जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी. बंद घरों से लोग सड़क पर निकलने लगे हैं. प्रशासन की चौकसी से बिहारीगंज में जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है. शनिवार को बिहारीगंज बाजार की कुछ दुकानें भी खुली. वहीं वाहनों का आवागमन होने लगा है. हालांकि दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बाधित रही.
सड़कों पर समान रूप से लोग चल रहे हैं. शनिवार को अपर ग्रामीण विभाग के सचिव अरविंद चौधरी व आइजी पटना बच्चू सिंह मीणा भी बिहारीगंज में स्थिति का जायजा लिया. सुबह से ही डीएम मो सौहेल व पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बिहारीगंज बाजार में घूम-घूम कर दुकानदारों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. वहीं डीएम व एसपी ने दुकानदारों से दुकान खोलने का आग्रह किया. हालांकि, प्रशासन की अपील पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली.
बिहारीगंज में पटरी…
पाचवें दिन भी बिहारीगंज की अधिकांश दुकानें बंद रही. अधिकांश दुकान बंद रहने से बाजार में चहलकदमी कम देखी गयी. हालांकि प्रशासन की सख्ती से बिहारीगंज बाजार में तनाव समाप्त हो गया है और शांति बहाल हो गयी है. पांच दिनों से पूर्णत: ठप यातायात व्यवस्था सामान्य ही रही थी. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी व आइजी बच्चू सिंह मीणा पिछले दो दिनों से लगातार बिहारीगंज की हालात पर नजर बनाये हुए थे. शनिवार को दोपहर बाद जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय थाने में उन्होंने मंत्रणा की. बिहारीगंज की स्थिति सामान्य होने के बावजूद हालत पर नजर रखने का निर्देश देते हुए वरीय पदाधिकारी बिहारीगंज से लौट गये.
दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवा रही बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement