ग्वालपाड़ा : ग्वालपारा थाना में बिजली चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है. बिजली विभाग के जेई ओमप्रकाश अकेला ने ग्वालपाड़ा थाना में आवेदन दाखिल कर थाना क्षेत्र श्याम निवासी राजों मेहता पर बिजली चोरी के आरोप में सात हजार सात सौ रूपये का जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है.
जई ने बताया कि राजो यादव के द्वारा अपने घर से दूसरे के घर में बिजली सप्लाई दिया जा रहा था. इस बात की सूचना पर सोमवार की संध्या जांच की गयी. इस दौरान चोरी पकड़ी गयी. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने दी.