हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
Advertisement
एनएच 107 पर रेनकट बन जाने से परेशानी
हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका मुरलीगंज : सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 मीरगज चौक के समीप हनुमान मंदिर के समीप लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क धंस गयी है. इस मार्ग पर वाहन चालक को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. मीरगंज चौक पर बारिश के कारण हर साल रेन कट बन जाता […]
मुरलीगंज : सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग एनएच 107 मीरगज चौक के समीप हनुमान मंदिर के समीप लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क धंस गयी है. इस मार्ग पर वाहन चालक को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है. मीरगंज चौक पर बारिश के कारण हर साल रेन कट बन जाता है. जिसका सही से मरम्मत नहीं किया जाय तो रोड पर गड्ढा बन जाता है. जो की बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित देती है. कई बार यहां बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. लेकिन पथ विभाग का ध्यान इस और नहीं जाता है.
स्थानीय निवासी रिप्पू वर्मा का कहना है की सड़क पर बने गड्ढे के कारण यहां यातायात की समस्या बनी रहती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. इसका जल्द से जल्द समाधन करना चाहिए. खास बात तो यह है जाम के कारण छात्रों को पढ़ने जाने में भी दिक्कत होती है.
हालांकि उन्होंने बताया की वाहन चालक को समस्या ना आये इसके लिए गड्ढे में बांस का खुटा डलवा दिया गया है. सोएब बताते हैं कि सड़क के धंसने एवं उसी के बाएं साइड रेन कट हो जाने के कारण जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन विभाग इस और ध्यान नही देती है. ई दीपक वर्मा का कहना है कि एनएच मुख्य मार्ग में सड़क का इस तरह धंसा रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यहां से हमेसा छोटी बड़ी वाहन का आवागमन लगा रहता है.
किसी अनहोनी से बचने के लिए जल्द इसका मरम्मत करना चाहिए. मीरगंज चौक के साईकिल दुकानदार मो नसीम कहते हैं कि रविवार को सड़क लोड ट्रैक्टर के जाने के बाद अचानक से धंस गया. सड़क धंसने के बाद यहां के लोगों को काफी दिक्कत होती है. इस पर ध्यान देना चाहिए. स्थानीय निवासी सुशांत का कहना है कि बारिश के समय में ऐसी समस्या बराबर आती है. रोड के दोनों बगल गड्ढा में पानी फूल है. अगर कोई भी चालक सड़क धंसे रहने की वजह से असावधानी बरती है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement