आलमनगरः रतवारा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के भोरकाट वासा में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने कोरचक्का टोला निवासी कैलाश सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया. घायल के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी में अपराधी बबलू सिंह के भाई डब्लू सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जख्मी कैलाश ने अपनी फर्द बयान में पुलिस को बताया है कि बुधवार की संध्या वह भोरकाट वासा स्थित अपने मामा अनिरुद्ध सिंह की दुकान पर आया था.
वहां से घर लौट रहा था कि रास्ते में सरस्वती विसजर्न के लिए जा रहे ट्रैक्टर जाम से त्रिवेणी शर्मा के घर के पास रूकना पड़ा. इसी बीच भोरकाट निवासी डबलू सिंह ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की. जब वह भागने लगा तो डबलू सिंह ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद कैलाश के परिजन उसे लेकर आलमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आये.
इस बाबत रतवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया जख्मी के फर्द बयान प्राथमिकी दर्ज कर एक नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना का कारण पुरानी रंजिश प्रतीत होता है.
ज्ञात हो कि उक्त अपराधी के भाई बबलू सिंह की हत्या तीन माह पूर्व आलमनगर थाना के कुंजाैरी में गोली मारकर कर दी गयी थी. बबलू सिंह ने इस क्षेत्र में कई अपराध को अंजाम दिया था.