मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में विवि अस्थायी कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुक्रवार को लगातार 27 वें दिन भी जारी रहा. धरना पर बैठे कर्मियों ने आरोप लगाया कि झूठा आश्वासन देकर विवि प्रशासन कर्मचारियों को ठगने का काम कर रहा है.
विवि ने सेवा सामंजन को लेकर दस बार कर्मचारियों से अभिलेखों की मांग की. कर्मचारियों ने विवि को बार बार अभिलेख भी उपलब्ध कराया. इसके बावजूद सेवा सामंजन नहीं किया गया है. कर्मचारियों ने स्थानीय सांसद, विधान पर्षद एवं विधायकों से मांग करते हुए कहा है कि विवि में 80 अस्थायी कर्मचारी वर्षों वर्षों से कार्यरत है. कर्मचारियों ने विवि में स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर इन 80 कर्मचारियों की सेवा सामंजन को लेकर विवि प्रशासन एवं राज्य सरकार स्तर पर पहल करने की मांग स्थानीय जनप्रतिधियों से की है.
मौके पर विवि अस्थायी कर्मचारी संघ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि लंबे दिनों से कर्मचारी धरना पर है लेकिन विवि प्रशासान की कानों तक जू तक नहीं रेंगी है. जबकि धरना स्थल पर एक कर्मचारी फुलेश्वर मल्लिक की मौत हो गयी. वहीं कर्मी सोरेन सिंह धरना स्थल पर अचेत होकर गिर गया था. इस दौरान धरना स्थल पर सभी 79 अस्थायी कर्मचारी मौजूद थे.