2018 में बनेगा रेल इंजन : शरद
Advertisement
अगले साल से डुमरी पुल पर होगा परिचालन
2018 में बनेगा रेल इंजन : शरद मधेपुरा : मधेपुरा में रेल विद्युत इंजन कारखाना का काम न केवल वर्ष 2018 तक पूरा हो जायेगा, बल्कि 2018 के अंत तक इंजन का उत्पादन शुरू हो जायेगा. यहां बने इंजन का रखरखाव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होगा. वहां भी तेजी से काम जारी है. जदयू […]
मधेपुरा : मधेपुरा में रेल विद्युत इंजन कारखाना का काम न केवल वर्ष 2018 तक पूरा हो जायेगा, बल्कि 2018 के अंत तक इंजन का उत्पादन शुरू हो जायेगा. यहां बने इंजन का रखरखाव उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में होगा. वहां भी तेजी से काम जारी है. जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कोसी तथा मधेपुरा के विकास कार्यों की फेहरिस्त बताते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के बगल से एनएचएआइ द्वारा बनने वाले बायपास के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है. इससे शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं अगले साल से डुमरी पुल पर परिचालन भी शुरू हो जायेगा.
अगले साल से…
सांसद शरद यादव ने कहा कि हम हारे या जीते फर्क नहीं पड़ता. इस इलाके के विकास के लिए सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे.
अक्तूबर तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा पूरा
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अक्तूबर तक मधेपुरा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. जबकि मधेपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढाई की शुरुआत हो गयी है. वहीं चौसा के कलासन में पॉलटेकनिक कॉलेज का निर्माण पूरा होने पर है. सांसद ने कहा कि एनएच-106 बीरपुर से उदाकिशुनगंज तक के दोहरीकरण के लिए टेंडर हो गया है. इसमें पौने सात सौ करोड़ की राशि खर्च की जा रही है. इसका काम
आइएलएफएस कंपनी को देकर एग्रीमेंट किया जा चुका है. पेड़ और बिजली के पोल हटाने के लिए पैसा भी आ गया है. वहीं उदाकिशुनगंज से बीहपुर के मरम्मति के लिए नौ करोड़ राशि स्वीकृत करते हुए नरासिंह कंपनी के साथ एग्रीमेंट किया गया है. वहीं बिहपुर से उदाकिशुनगंज के बीच दो बड़े ब्रिज और सड़क के दोहरीकरण का डीपीआर बन रहा है. राज्य सरकार द्वारा उदाकिशुनगंज से पूरैनी, चौसा, जीरो माइल, भटगामा तक एक अरब 58 करोड़ की लागत से बनने वाले एसएच-58 का डीपीआर बन चुका है.
इसे तकनीकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. वहीं बिहारीगंज, बनमनखी रेल लाइन का काम द्रुत गति से जारी है. कोसीवासियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली डूमरी घाट पुल का काम 30 जून 2017 तक पूरा हो जायेगा. सांसद शरद यादव ने कहा कि कोसी के लिए और भी विकास योजनाओं को केंद्र सरकार से मंजूरी दिलाने के लिए लगातार बात कर रहे हैं. कोसी के हर विधानसभा क्षेत्र को छू कर राष्ट्रीय राज मार्ग गुजरती है. यह गौरव की बात है.
देश और बाजार का हिस्सा है फुटपाथी दुकानदार
शरद यादव ने फुटपाथी दुकानदार की समस्या पर कहा कि पूरे देश और बाजार का वे हिस्सा है. आखिरकार जहां ग्राहक मिलेगा वहीं तो वे ठेला लगायेंगे. शरद यादव ने कहा कि दिल्ली में भी इसे बंद नहीं किया जा सकता है तो फिर यहां की क्या बात है. फुटपाथी दुकानदारों के रोजी रोटी पर संकट नहीं हो. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से अतिक्रमण नहीं करना चाहिए.
लेकिन ठेले पर दुकान तो लगती ही है. शहर में सब्जी मंडी, थोक फल सब्जी विक्रेता का बाजार नहीं होने पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात कर इसके निदान का प्रयास करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव उपस्थित थे.
शहर के बगल से बन रहा है बायपास, जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी
एनएच-106 के दोहरीकरण के लिए पौने सात सौ करोड़ की राशि से कार्य प्रारंभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement