Advertisement
देनी होगी गैस आपूर्ति की रिपोर्ट
मधेपुरा : डीएम मो सोहैल के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रौशन ने जिले के सभी गैस एजेंसी संचालक को मासिक प्रतिवेदन के साथ – साथ हर माह ग्राहकों को गैस आपूर्ति करने संबंधी विस्तृत जानकारी मांगी है. इस बावत जारी प्रपत्र में संबंधित एजेंसी का नाम, संबंद्ध कॉर्मर्शियल उपभोक्ताओं की संख्या, 14 केजी […]
मधेपुरा : डीएम मो सोहैल के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश रौशन ने जिले के सभी गैस एजेंसी संचालक को मासिक प्रतिवेदन के साथ – साथ हर माह ग्राहकों को गैस आपूर्ति करने संबंधी विस्तृत जानकारी मांगी है. इस बावत जारी प्रपत्र में संबंधित एजेंसी का नाम, संबंद्ध कॉर्मर्शियल उपभोक्ताओं की संख्या, 14 केजी के घरेलू सिलिंडर उपभोक्ताओं की संख्या, विगत माह में लगाये गये नंबर के विरुद्ध गैस सिलिंडर हेतु वंचित उपभोक्ता की संख्या, प्रतिवेदित माह में गैस सिलिंडर हेतु नंबर लगाये गये उपभोक्ताओं की संख्या, प्रतिवेदित माह में गैस सिलिंडर प्राप्त करने हेतु उपभोक्ताओं की संख्या, लगाये गये नंबर के विरुद्ध उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये गये गैस सिलिंडर की संख्या तथा गैस सिलिंडर लेने हेतु वंचित उपभोक्ताओं की संख्या भेजना है.
जिले में कितने लोग को नहीं मिल रहा है गैस, मिलेगी जानकारी : िला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर मासिक बैठक में डीएम साहब द्वारा विस्तृत समीक्षा की जायेगी. इससे पता चल पायेगा कि कितने घरेलू उपभोक्ता द्वारा गैस का नंबर लगाया गया तथा उन्हें आपूर्ति की गयी या नहीं.
वहीं व्यावसायिक गैस के बारे में भी जानकारीप्राप्त हो सकेगी कि जिले में कही व्यवसायिक कार्य में घरैली सिलिंडर का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. इस बाबत डीएसओ द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने क्षेत्रांतर्गत गैस एजेंसी से पत्र का तामिला कराते हुए विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रत्येक माह जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement