11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के विकास का प्रतिनिधि पढ़ेंगे पाठ

दो प्रखंडों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें पंचातय के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधयों को 29 अगस्त से गुर बताया जायेगा. मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित सभी पंचायत स्तर के प्रतिनिधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन मे चलाया जा रहा है. शुक्रवार को बिहारीगंज और […]

दो प्रखंडों के नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें पंचातय के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधयों को 29 अगस्त से गुर बताया जायेगा.
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित सभी पंचायत स्तर के प्रतिनिधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन मे चलाया जा रहा है. शुक्रवार को बिहारीगंज और मुरलीगंज प्रंखड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
बिहारीगंज एवं मुरलीगंज बीडीओ ने संयुक्त रूप से पंचायती राज में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार और कर्तव्य के बारे जानकारी उपलब्ध करवायी. अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार ने सभी पंचायत प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज में पंचायत प्रतिनिधियों को यह जानना बेहद जरूरी है कि कहां, कैसे किस पदाधिकारी से पंचायत के विकास, पंचायत के परियोजना, पंचायत समस्या का निवारण हो सकता है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चुने गये नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कार्य और दायित्व को लेकर सरकार ने प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की हैं. ताकि वे अपने कार्य और दायित्व को समझ सके. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का क्षमता वर्द्धन करना हैं. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से यह प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा और 07 सितंबर तक प्रखंड के सभा भवन और मनरेगा भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख एवं पंसस शामिल होंगे. दूसरे चरण में ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया सहित वार्ड सदस्य शामिल होंगे. तीसरे चरण में प्रखंड स्तर पर ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच एवं पंच प्रशिक्षण में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम तीन दिवसीय चलेगा. जिसमें डीएलटी के द्वारा एसएलटी के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण दिया जायेंगा. प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 29 से 31 अगस्त तक प्रथम पाली में रजनी, बेलो ,कोल्हायपट्टी डुमरिया पंचायत. द्वितीय पाली में गंगापुर , पोखराम परमानंदपुर, रघुनाथपुर पंचायत के, यह 02 से 04 सितंबर तक प्रथम पाली में नाढ़ी खारी, जोरगामा, दिग्घी पंचायत, द्वितीय पाली में दीनापट्टी सखुआ, तमौट परसा और रामपुर पंचायत के एवं पांच से सात सितंबर तक प्रथम पाली में हरिपुरकला , सिंग्यिान और जितापुर पंचायत, द्वितीय पाली में भतखोड़ा और पड़वा नवटोल पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया.
मौके पर मुरलीगंज प्रंखड विकास पदाधिकारी मुरलीगंज अनुरंजन कुमार, अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार, मुरलीगंज प्रंखड प्रमुख मनोज कुमार साह, उप प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ बिहारीगंज अरविंद कुमार, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह ,मनोज कुमार यादव, विपिन कुमार गुप्ता, विष्णु देवी ठाकुर ट्रेनर मुरलीगंज, आनंद कुमार प्रेरक मुरलीगंज, दिलीप कुमार प्रेरक मुरलीगंज, कंचन कुमार शर्मा, ट्रेनर अशोक कुमार चौधरी, अरविंद प्रसाद राय
बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपने पावर से कराया अवगत
कुमारखंड. प्रखंड के कृषि भवन में शंकरपुर तथा कुमारखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख, उप प्रमुख को प्रशिक्षण प्रखंड बिकास पदाधिकारी मणिमाला कुमारी, शंकरपुर बीडीओ तेज प्रताप त्यागी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. बीडीओ अरविंद कुमार ने पंसस की क्षमता से अवगत करवाया. वहीं प्रखंड प्रमुख अगर 15 दिन अवकाश में रहते हैं तो वित्तीय वर्ष को छोड़ कर सभी कार्य उप प्रमुख कार्यों का संपादन करेंगे. प्रखंड में कही आपदा अगर आती है तो प्रमुख अपने वित्तीय वर्ष से 25000 रूपये दे सकते हैं. पसंस को शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कानून व्यवस्था को देखने का पूर्ण अधिकार है.
26अगस्त से 29 अगस्त तक यह प्रशिक्षण दी जायेगी. मौके पर अजय कुमार सिंह, इंद्र भूषण कुमार, प्रमुख अनिता देवी, चंद्रकला देवी, उप प्रमुख्य राय बहादुर यादव, उमा देवी, पीओ मनरेगा भोला दास, बीओ अमरेंद्र ठाकुर, बीआरसी देवानंद यादव, पंसंस पार्वती देवी, सुरेंद्र सरदार, उर्मिला देवी, जयकुमार यादव, माला देवी, मांगो देवी, रेणुका देवी, मिथिलेश झा, रौशन कुमार सहित सभी पंसस मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें