Advertisement
हादसे में दो स्कूली छात्राओं समेत तीन लोग जख्मी
सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के केटावन गांव के पास सुबह लगभग दस बजे पिपरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सब्जी लदी ऑटो से धक्का लग दो स्कूली बच्चे एवं एक महिला घायल हो गयी. जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल को सिंहेश्वर पीएचसी लाया गया. जहां […]
सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के केटावन गांव के पास सुबह लगभग दस बजे पिपरा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सब्जी लदी ऑटो से धक्का लग दो स्कूली बच्चे एवं एक महिला घायल हो गयी. जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल को सिंहेश्वर पीएचसी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक बच्चे को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. जहां घायल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों ने टैंपू को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस टैंपू को जब्त कर थाना ले आयी. मिली जानकारी के अनुसार गम्हरिया प्रखंड के रूपौली वार्ड नंबर दो निवासी सूरज चौहान की पत्नी फुलो देवी अपने पुत्र आठ वर्षीय रौशन कुमार, दस वर्षीय पुत्री खुशबु कुमारी को मध्य विद्यालय कटावन छोड़ने जा रही थी.
सड़क पार करने के समय तीव्र गति से सिंहेश्वर की ओर से आ रही एक टैंपू ने ठोकर मार दिया. जिसमें रौशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फुलो देवी व उसकी पुत्री खुशबू कुमारी भी घायल हो गयी. तीनों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement