9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

जलस्तर में कमी. तेजी से हो रहा कटाव, गढगांव में नाव बनी सहारा मधेपुर : सी नदी के जलस्तर में दो दिनों से कमी आने के बावजूद कोसी दियारा स्थित गढगांव, बसीपट्टी एवं बकुआ पंचायत में तबाही का मंजर कायम है. गढगांव पंचायत के गढगांव, मैनाही, परियाही, लूचबनी, बक्सा, गोबरगढा, बगेबा, असुरगढ, गेबाल, भवानीपुर गांव […]

जलस्तर में कमी. तेजी से हो रहा कटाव, गढगांव में नाव बनी सहारा

मधेपुर : सी नदी के जलस्तर में दो दिनों से कमी आने के बावजूद कोसी दियारा स्थित गढगांव, बसीपट्टी एवं बकुआ पंचायत में तबाही का मंजर कायम है. गढगांव पंचायत के गढगांव, मैनाही, परियाही, लूचबनी, बक्सा, गोबरगढा, बगेबा, असुरगढ, गेबाल, भवानीपुर गांव को जहां बाढ़ का पानी अभी भी चारों ओर से घेर रखा है. वहीं बकुआ गांव में बाढ़ की स्थित गंभीर बनी हुई है. बसीपट्टी गांव भी बाढ़़ के पानी से घिरा हुआ है. हालांकि जलस्तर में कमी आने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पर इन गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा बना हुआ है.
समस्या से घिरा है गांव
गढगांव पंचायत के लोगों को एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे पर पहुंचने के लिए भी नाव का ही सहारा लेना पड़ता है. इन गांवों के दर्जनों परिवारों के घर आंगनों में अभी भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. जिन परिवारों के घर आंगनों में पानी प्रवेश कर गया है उन परिवारों को भोजन बनाने में भी काफी कठिनाई का सामना कर पड़ रहा है. इन गांवों में पशुचारा की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. इस नदी में हो रहे कटाव स्थल से महज 50 फुट की दूरी पर सड़क है. जो कटकर नदी में समा जायेगा. और आवागमन बंद हो जायेगा.
कटाव कार्य शुरू
इधर बकुआ गांव में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर दो के द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू कर दिया गया है. कटाव को रोकने के लिए बांस पायलिंग एवं जियो बैग भरकर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. विदित हो कि झंझारपुर के एसडीओ जगदीश कुमार ने पिछले दिनो बकुआ गांव में नदी के कटाव का जायजा लेने के पश्चात कटाव निरोधी कार्य चलाये जाने की आवश्यकता जतायी थी. एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को अविलंब यह कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें