मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को सीनेट का 16वां अधिवेशन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुलपति डाॅ विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सीनेट की बैठक में 938 करोड़ 21 हजार 528 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया.
Advertisement
बीएनएमयू : 938 करोड़ का बजट पारित
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को सीनेट का 16वां अधिवेशन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुलपति डाॅ विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सीनेट की बैठक में 938 करोड़ 21 हजार 528 रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. बीएनएमयू : 938 करोड़… इसके अलावा गत बैठक की कार्यवाही […]
बीएनएमयू : 938 करोड़…
इसके अलावा गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि सर्वसम्मति से की गयी. वहीं गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार, वार्षिक प्रतिवेदन 2014-15 का अनुमोदन, वित्तीय वर्ष 2014-15 के वास्तविक आय व्यय के लेखा प्रतिवेदन का अनुमोदन, वार्षिक बजट 2016-17 का अनुमोदन,
विभिन्न समितियों के कार्यवृत्त का अनुमोदन, महाविद्यालयों के संबंधन व नव संबंधन व पद सृजन के प्रस्ताव का अनुमोदन सदन से कराया गया. इससे पहले कुलाधिपति के पत्र के आलोक में बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गयी. हालांकि सदस्यों की संख्या कम होने की वजह से निर्धारित समय के बाद कोरम पूरा हो सका.
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित
सीनेट के 16वें अधिवेशन में पहली बार सदस्यों ने एक साथ वंदे मातरम् गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस दौरान अध्यक्षीय भाषण में कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया गया है. वहीं राज्य सरकार भी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कार्रवाई कर रही है. कुलपति ने कहा कि विवि स्थापना के 24 वर्ष बाद पहली बार 29 जून को दीक्षांत समारोह होने जा रहा है.
बैठक में मुख्य रूप से प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा, कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह, कुलानुशासक डाॅ बीएन विवेका, एमएलसी दिलीप जयसवाल, विजय कुमार वर्मा, डाॅ संजीव कुमार सिंह, नूतन सिंह, विधायक नीरज कुमार बबलू, तारकिशोर प्रसाद, विनोद सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, रमेश ऋषिदेव, डाॅ रामनरेश सिंह, डाॅ जवाहर पासवान, डाॅ जेएन राय, डाॅ अजय कुमार, डाॅ परमानंद यादव, डाॅ जवाहर झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
चार करोड़ की लागत से नये परिसर का कायाकल्प
कुलपति ने कहा कि विवि के नये परिसर में पीजी विभागों के संचालन के लिए विवि प्रशासन कटिबद्ध है. जिसके लिए आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर 38 लाख की लागत से स्मार्ट बोर्ड कनेक्शन, 30 लाख की लागत से उपकरण, 50 लाख की लागत से उपस्कर व 22 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरा विहित प्रक्रिया अपना कर पारदर्शी तरीके से लगाये जा चुके हैं. इसके अलावा दो करोड़ 25 लाख की लागत से एक्स्टेंशन भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
सीनेट का 16वां अधिवेशन संपन्न
विवि में पहली बार 29 जून को होगा दीक्षांत समारोह
छह कॉलेजों को मिला मॉडल कॉलेज का दर्जा
अध्यक्षीय भाषण में कुलपति ने कहा कि विवि प्रशासन ने छह कॉलेजों को मॉडल कॉलेज के रूप में चयनित किया है. इसकी सूची राज्य सरकार को भेज दी गयी है. वहीं 19 कॉलेजों को नैक एक्रिडेशन का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है. इस कार्य के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है जो विभिन्न कॉलेजों का भ्रमण कर नैक एक्रिडेशन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement