10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर में होगा शौचालय व पानी

नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद ने मास्टर प्लान बना लिया है. इसके तहत शहर में 16 बड़े नाले बनाये जायेंगे. शहर के दोनों छोर पर स्थित नदी में इन नालों की निकासी होगी. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड की प्रत्येक गली का सर्वेक्षण कर सूची […]

नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर परिषद ने मास्टर प्लान बना लिया है. इसके तहत शहर में 16 बड़े नाले बनाये जायेंगे. शहर के दोनों छोर पर स्थित नदी में इन नालों की निकासी होगी. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड की प्रत्येक गली का सर्वेक्षण कर सूची बनायी जा रहा है ताकि हर व्यक्ति तक शौचालय, शुद्ध पेय जल आपूर्ति, नाली-गली की पहुंच हो. मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से तीन महत्वपूर्ण बिंदु नगर परिषद क्षेत्र के ही हैं. इस संबंध में नगर परिषद कोई कोताही बरतने को तैयार नहीं है.
मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर मास्टर प्लान को मूर्त रूप देने की तैयारी में लगे हैं. नगर परिषद क्षेत्र के सभी वर्ग के वैसे लोग जो शौचालय विहीन हैं और उनके पास निजी जमीन है, उन्हें सरकार की ओर से शौचालय बनाने के लिए राशि प्रदान की जायेगी. अब तक चार सौ बयालिस लोग तक इस योजना का लाभ पहुंचा है. वहीं 800 लोग को इस योजना के लाभान्वितों में शामिल किया जा चुका है. इन्हें चरणबद्ध तरीके से राशि दी जा रही है.
अब पूरे शहर में बिछया जयेगा नालों का जाल
मधेपुरा : मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र तीन दिशा में नदियों से घिरा है. लेकिन जल जमाव की समस्या यहां के लोगों को सालती है. थोड़ी सी बारिश के बाद ही जगह-जगह जल जमाव के कारण लोगों का चलना फिरना मुहाल हो जाता है. इसका कारण पूरे क्षेत्र में बने नालों का निकास सही तरीके से नहीं होना है. जो नालियां बनी हैं,उनकी आपस में कनेक्टीविटी नहीं है. इस दिशा में तैयारी करते हुए नगर परिषद ने मुख्य सड़कों एवं सभी मुहल्लों को नालों के नेटवर्क से जोडने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत 16 नालों का निर्माण किया जाना है.
इनमें कर्पूरी चौक से सहरसा जाने वाली सड़क पर नदी तक दोनों ओर से नाला निर्माण किया जाना है. पूर्णिया गोला चौक से जयपालपट्टी होते हुए नदी तक सड़क के दोनों ओर से नाला निर्माण भी किया जायेगा. भूपेंद्र चौक से पानी टंकी चौक होते हुए कर्पूरी चौक तक नाला निर्माण भी होगा. कॉलेज चौक से बेलहा घाट तक नाला निर्माण कर एनएच 106 से जोड़ा जायेगा. बीपी मंडल चौक से पूर्वी बाइपास होते हुए कर्पूरी चौक तक दोनों तरफ नाला का निर्माण भी कराया जायेगा. भूपेंद्र चौक से बस स्टैंड होते हुए मुरलीगंज की ओर गुमटी नदी तक नाला का निर्माण भी किया जायेगा.
मेन रोड से कलाली चौक होते हुए खेदन चौक से साहुगढ़ नदी तक नाला निर्माण कराया जायेगा. पंचमखी चौक से डीएम आवास होते हुए महिला कॉलेज तक नाला निर्माण, भवन निर्माण विभाग से स्टेडियम होते हुए महिला कॉलेज चौक तक नाला निर्माण, एनएच 106 से पीएचइडी परिसर के पश्चिम दीना मेहता के घर होते हुए नौलखिया जाने वाली रोड पर वार्ड नंबर एक एवं दो के मध्य हो कर खेदन महाराज चौक से पश्चिम नदी तक नाला निर्माण कराया जायेगा. नवटोलिया रोड से सीएम साइंस रोड होते हुए नौलखिया मोहल्ला से गुजरते हुए पश्चिम की नदी तक नाला निर्माण किया जायेगा. वहीं भिरखी बजरंग बली ढाला चौक से सुखासन जाने वाली नदी तक सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण किया जायेगा.
रेलव ढोला से पश्चिम तरफ बजरंगबली चौक तक नाला निर्माण भी होगा. मिशन अस्पताल से बजरंगबली चौक तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण होना है. कॉलेज चौक से पश्चिमी बाइपास रोड में खेदन चौक होते हुए सहरसा जाने वाली रोड के पुल तक दोनों तरफ नाला निर्माण किया जायेगा. भूपेंद्र चौक से विवि होते हुए पथराहा सीमा पर दोनों ओर नाला निर्माण किया जायेगा.
सीवरेज प्रणाली के साथ ट्रीटमेंट पर भी ध्यान : नगर परिषद जल निकासी को लेकर मास्टर प्लान तो बना रहा है लेकिन नालों का गंदा पानी नदियों में गिरने के कारण होने वाले प्रदूषण पर भी नगर परिषद एलर्ट है.
इसके बारे में नगर परिषद के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू ने कहा कि जल्दी ही सीवरेज प्रणाली के साथ ट्रीटमेंट प्लांट लगान की भी योजना है. ताकि गंदा पानी हमारी नदियों को प्रदूषित नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े शहरों में लगे वाटर ट्रीटमेट प्लांट का अध्ययन भी किया जायेगा.
प्रत्येक वार्ड में जारी है सर्वेक्षण: नगर परिसर क्षेत्र में सभी वार्ड के प्रत्येक गली का सर्वे कर सूची बनायी जा रही है़ सर्वे के मुख्य बिंदुओं में सड़क का नाम, कहां से कहां तक, लंबाई एवं चौड़ाई, निर्माण का प्रकार, मुख्य सड़क या हाईवे से जुड़ा है या नहीं, नजरी नक्सा, नाली की विस्तृत स्थिति जिसमें नाली का प्रकार, नाली खुली रहे या बंद, नाली यदि टूटी हो तो उसकी लंबाई, पेयजल आपूर्ति संबंधी पूरी जानकारी, सीवर लाईन, विद्युत कनेक्शन आदि शामिल है़ इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने कहा कि सर्वे के बाद पूरे नगर परिषद क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्ट पर बोर्ड की बैठक कर अगली कार्य योजना तैयार की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें