कार्रवाई के दौरान उपकरण व हजारों लीटर शराब सहित सामग्री को किया नष्ट
पुरैनी : सरकार द्वारा सूबे में चलाये जा रहे शराब बंदी अभियान के तहत थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान की अगुवाई में पुरैनी पुलिस द्वारा मुख्यालय स्थित विभिन्न मुहल्लों में महुआ अवैध देशी शराब निर्माणकर्ताओं के घर छापामारी कर हजारों लीटर शराब को जहां नष्ट किया. वहीं शराब निर्माण उपकरण व सामग्री को भी पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया. अभियान में पुरैनी पश्चिम गोढीयारी, पूर्वी गोढीयारी ,झारखंड टोला, के अलावे अन्य जगहों पर जाकर शराब निर्माण करने वालों को चेतावनी दिया गया है
कि अगर अवैध महुआ निर्माण की उपकरण सामग्री व शराब बारमद होने पर पुलिस उसपर कानूनी कार्रवाई करेगी. अभियान के दौरान थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान, एएसआई अजय कुमार व जयनारायण राव के अलावे पुलिस बल, चौकीदार व पुलिस मित्र मुन्ना यादव, मुन्ना ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, मोहन मेहता, दिनेश पासवान, आदि शामिल थे.