पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पीड़ित पक्ष न्यू सिपाही टोला के सोनिया देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी संख्या 21/16 दर्ज की गयी है. मामला भवानीपुर के अकबरपुर ओपी अंतर्गत नौगछिया टोला में वर्ष 2005 में हुई चंचल
Advertisement
रूपौली के विधायक पति अवधेश मंडल गिरफ्तार
पूर्णिया : रूपौली की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति भवानीपुर प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हरवे-हथियार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गयी. पीड़ित पक्ष न्यू सिपाही टोला के सोनिया देवी के बयान के आधार पर प्राथमिकी संख्या 21/16 दर्ज की […]
रूपौली के विधायक…
पासवान की हत्या से जुड़ा है. इस मामले में न्यायालय में गवाही चल रही है. गवाही देने से नाराज श्री मंडल ने रविवार को पासवान के परिजनों को पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला में जान से मारने की धमकी दी. वहीं मरंगा पुलिस ने अवधेश मंडल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि श्री मंडल को विधानसभा चुनाव के दौरान जिला बदर कर दिया गया था.
जानकारी अनुसार चंचल पासवान की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनिया देवी अपने छह लड़कों के साथ पूर्णिया आकर न्यू सिपाही टोला में रह रही है. बताया गया कि रविवार की दोपहर अवधेश मंडल सहित एक दर्जन लोग हरवे-हथियार से लैस होकर तीन वाहन से न्यू सिपाही टोला स्थित सोनिया देवी के घर पर पहुंचे और न्यायालय में उसके पुत्र विजय पासवान के द्वारा पिता के हत्या को लेकर 16 जनवरी को दी गयी गवाही को लेकर जान से मार डालने की धमकी दी गयी. सनद रहे कि पिता की हत्या को लेकर चार जनवरी को भी न्यायालय में गवाही हुई थी. चंचल पासवान की हत्या में छोटका अवधेश मंडल, सिकंदर मंडल, ओपी मंडल, शंकर मंडल, महावीर मंडल सहित नौ लोगों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. इसमें वाद संख्या 544/07 एवं एसटी संख्या 1006/10 है. चार जनवरी को न्यायालय में वाद संख्या 544/07 एवं 16 जनवरी को एसटी संख्या 1006/10 में मृतक के पुत्र विजय पासवान द्वारा गवाही दी गयी थी. मौके पर सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, केहाट के एसआई मनुतोष कुमार, भगवान पांडेय, राजीव चौधरी सदल बल पहुंचे थे. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह ने भी पहुंच कर पीड़ित पक्ष से जानकारी प्राप्त की.
टिप्पणी ———–
अवधेश मंडल के विरुद्ध केहाट थाना में हथियार का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है. श्री मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. श्री मंडल के आवेदन पर विचार किया जायेगा.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी, पूर्णिया
—————
अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास
रूपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल जिले के भवानीपुर प्रखंड के प्रमुख भी हैं. वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. 90 के दशक में जब जिले में फैजान गिरोह और नॉर्थ बिहार लिबरेशन आर्मी के बीच खूनी जंग छिड़ा हुआ था, तो फैजान गिरोह का नेतृत्व अवधेश मंडल और आर्मी का नेतृत्व शंकर सिंह कर रहे थे. श्री मंडल लूट, डकैती, हत्या और रंगदारी मामले में कई बार जेल जा चुके हैं. विधानसभा चुनाव 2015 में श्री मंडल को जिला बदर कर दिया गया था.
अवधेश मंडल के विरुद्ध दर्ज मामला
1. रूपौली थाना कांड संख्या 68/01
2. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 19/02
3. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 57/02
4. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 58/02
5. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 84/02
6. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 22/03
7. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 50/03
8. रूपौली(अकबरपुर) कांड संख्या 55/03
9. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 31/2000
10. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 83/2000
11. भवानीपुर(अकबरपुर ओपी) कांड संख्या 51/13
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement