17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार की जर्जरता से परेशान है उपभोक्ता

बिजली तार की जर्जरता से परेशान है उपभोक्ता प्रतिनिधि,शंकरपुर, मधेपुराप्रखंड क्षेत्र के मधैली गांव में बिजली की सुविधा तो है लेकिन जर्जर तार के कारण आपूर्ति अनियमित रहती है. मालूम हो कि मधैली गांव सहित गांव के आस पास के इलाके में वर्ष 1982 से ही लोगों को बिजली की सेवा मिल रही है इतने […]

बिजली तार की जर्जरता से परेशान है उपभोक्ता प्रतिनिधि,शंकरपुर, मधेपुराप्रखंड क्षेत्र के मधैली गांव में बिजली की सुविधा तो है लेकिन जर्जर तार के कारण आपूर्ति अनियमित रहती है. मालूम हो कि मधैली गांव सहित गांव के आस पास के इलाके में वर्ष 1982 से ही लोगों को बिजली की सेवा मिल रही है इतने लंबे समय से इस क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता रहने के कारण पोल पर वायरिंग किये गये. 440 वोल्ट का तार काफी पुराना होने के कारण जरा सा भी हवा के झोंके आने के कारण बिजली प्रवाहित तार टूट कर गिर जाती है. यह टूटने की समस्या एक बार नहीं बल्कि सैंकड़ों बार हो चुका है, जिसको लेकर के स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा कई बार बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं इस क्षेत्र के अधिनस्थ पदाधिकारी को इस समस्या से निजात दिलाने हेतु पत्र एवं फोन के माध्यम से जानकारी दी गई है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक तार का नवीकरण नहीं किया गया है. जिसको लेकर स्थानीय किशेार कुमार सिंह, कौशल किशोर सिंह, मुन्ना, निंरजन, मंटू यादव, सीतानंद यादव सहित कई उपभेाक्ताओं ने बताया कि जिस जगह पर ट्रांसफॉरमर लगा हुआ है. वहां से मधैली ठकुरबाड़ी तक रोज कही न कही तार अपने आप टूटकर सड़क पर गिर जाता है जिस कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों में जहां भय की स्थिति बनी रहती है. वहीं तार टूटने के बाद तार जुरवाने में भी बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा हर बार शोषण किया जाता है. लेकिन बिजली विभाग को इतनी बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की तार बदलने की प्रक्रिया नहीं की गयी है, जिससे बिजली उपभोक्ता में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें