13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखरखाव के अभाव में खंडहर बनता जा रहा है प्रेक्षागृह

अतिक्रमणकारियों का है अवैध कब्जा उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल के मैदान पर जिला योजना मद की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन रखरखाव के अभाव में खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. अगर निकट भविष्य में भवन का मरम्मत नहीं करवायी गयी तो किसी भी समय धराशायी सकता है. दरअसल प्रेक्षागृह […]

अतिक्रमणकारियों का है अवैध कब्जा

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाई स्कूल के मैदान पर जिला योजना मद की राशि से निर्मित सामुदायिक भवन रखरखाव के अभाव में खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. अगर निकट भविष्य में भवन का मरम्मत नहीं करवायी गयी तो किसी भी समय धराशायी सकता है. दरअसल प्रेक्षागृह के दृष्टिकोण से भवन का निर्माण करवाया गया था. लेकिन यहां के लोगों के लिए यह सपना ही बन कर रह गया है.
निर्माण में एसडीओ को रहा था योगदान : अनुमंडल मुख्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रेक्षा गृह नहीं था. तत्कालीन एसडीओ आइजी प्रधान के प्रयास के बाद उक्त भवन निर्माण के लिए जिला योजना मद से लगभग सात लाख रुपये का आवंटन हुआ था. प्रेक्षा गृह को ध्यान में रख कर ही निर्माण कार्य करवाया गया था. एक बड़ा हॉल के अलावे अगले हिस्से में छोटा – छोटा तीन कमरे भी बनवाये गये थे. हॉल के अंदर सुंदर रंग मंच भी बनवाया गया था. कार्य पूरा होना के पश्चात दस नवंबर 1989 ई को तत्कालीन आयुक्त मदन मोहन सिंह ने इसका उद्घाटन किया था.
नहीं की गयी रखरखाव की व्यवस्था : भवन निर्माण के बाद आज तक मरम्मति या रंग रोगन तक नहीं किया गया. जिसके कारण यह भवन खंडहर में तब्दील होते जा रहा है. फिर भी इसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है. विधायक हो या सांसद इस भवन की ओर झांकते तक नहीं है. निकट भविष्य में उक्त भवन का मरम्मति नहीं करवाया गया तो छत कभी भी गिर सकता है. भवन का क्षत टूट कर गिरने लगा है. फर्श भी टूट चुका है. दीवार का प्लास्टर भी झरने लगा है. सरकारी कर्मचारियों द्वारा इस भवन की साफ सफाई भी नहीं करायी जाती है. जो ताला लगा हुआ है भवन में वो कभी खोला भी नहीं जाता है तो साफ सफाई करने की बात नहीं है.
बिजली की नहीं है व्यवस्था : दुर्भाग्य की बात है कि उक्त भवन को प्रेक्षा गृह का रूप देने के बावजूद भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गयी. जबकि सभी सरकारी भवनों में बिजली की आपूर्ति होती रही है. बिजली नहीं रहने के कारण भवन में अंधेरा छाये रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें