10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंकरपुर में चार परिवारों के घर जले

शंकरपुर में चार परिवारों के घर जले फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- जले घर को दिखाते पीडि़त परिवार के लोग प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के वार्ड नंबर छह नयानगर में शनिवार की रात्रि आग लगने से चार परिवार के घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार वार्ड नंबर छह नयानगर […]

शंकरपुर में चार परिवारों के घर जले फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- जले घर को दिखाते पीडि़त परिवार के लोग प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर लाही के वार्ड नंबर छह नयानगर में शनिवार की रात्रि आग लगने से चार परिवार के घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार वार्ड नंबर छह नयानगर महादलित टोला में शनिवार की रात अचानक मवेशी के निकट लगाये गये घूरा से आग लग गयी. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से बिजल ऋषिदेव, सातेन ऋषिदेव, सामनकरण ऋष्णिदेव, छुतहरू ऋषिदेव का एक एक घर जल कर राख हो गया. वहीं छुतहरू ऋषिदेव का 35 सौ नकदी बिजली ऋषिदेव का 14 हजार नकदी एवं सामनकरण ऋषिदेव का 15 हजार नकदी भी आग की भेंट चढ़ गयी. मालूम हो कि यह सभी पीडि़त परिवार पंजाब से कमा कर दो रोज पहले ही घर आया हुआ था. पंजाब में कमा कर लाये गये रूपये घर में ही थे. अग्नि कांड की जानकारी मिलते ही तत्काल जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम ने पीडि़त परिवार के यहां पहुंच कर आग लगने की जानकारी ली. सभी अधीनस्त पदाधिकारी को मोबाइल से जानकारी दी गयी. कोसी में हर साल आग से होती है अरबों की संपत्ति राख मधेपुरा. कोसी के लोगों के नसीब से घर का जल कर राख होना जाना कब अलग होगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है. गर्मी के महीने में पछिया हवा में बस्ती के बस्ती आग की चपेट में आने से साफी हो जाते हैं. बरसात में आशियाने बाढ़ की भेंट चढ़ जाते हैं. और सर्दी के दिनों ठंडक दूर करने के लिए जलाया गये अलाव भी दुश्मनी निकाल लेती है. विगत 12 नवंबर से लेकर अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 113 से अधिक आशियाने आग की भेंट चढ़ चुके हैं. करोड़ों की संपत्ति स्वाहा हो चुकी है. 12 नवंबर सदर प्रखंड स्थित पूर्वी बाइपास के वार्ड नंबर 19 शिवपुरी मुहल्ला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से एक घर का दो कमरा जल कर राख हो गया. जिसमें नगदी सहित लाखों रूपये मूल्य का सामान जल कर रखा हो गयी. शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 के टोला भाथी में आग लगने से पांच परिवारों का घर जल कर राख हो गया. मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर कला गांव वार्ड नंबर आठ में अचानक आग लगने से छह घर जल कर राख हो गया. जिसमें 35 हजार नकदी सहित फर्नीचर, अनाज और सभी वस्त्र जलकर राख हो गया. जीतापुर -मुरलीगंज प्रखंड के तमौट परसा पंचायत के वार्ड नंबर भलनी गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में रखे सभी समान भी आग की भेंट चढ़ गया. 16 नवंबर : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा गांव के चंडिका मंडल के घर में आग लग जाने से एक घर जल कर राख हो गया. 19 नवंबर : शंकरकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंगराहा परिहारी के वार्ड नंबर आठ में आग लगने से दो घर जल राख हो गया. 20 नवंबर : आलमनगर मुख्य बाजार स्थित गुडि़या देवी पति सुजीत साह के मनिहारा दुकान में मध्य रात्रि आग लगने के कारण लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया. 25 नवंबर : शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत बेहरारी के वार्ड नंबर दस मुसलिम टोला कोल्हुाआ में आग लगने से चार परीवार के छह घर जलकर राख हो गया. बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के रामगंज पंचायत में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन घर जल कर राख हो गया. 29 नवंबर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में आग लगने से एक घर सहित करीब पच्चीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने से घर में रखा सारा फर्नीचर, कपड़ा, बरतन, फ्रिज, बैट्री, इनर्वटर, टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर एवं नगद एक लाख 65 हजार जल कर स्वाहा हो गया. 02 दिसंबर : आलमनगर प्रखंड स्थित कुंजौड़ी गांंव में आग लगने से जहां सात घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में बांधे तीन बकरी, गाय एवं एक मोटर साईिकल जल कर राख हो गया. 03 दिसंबर : चौसा प्रखंड के फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में भयानक अगलगी की घटना में दो दर्जनों से अधिक घर जलकर राख हो गया. घटना में लाखों रूपये की नुकसान हुआ था.जहां क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत अमनी वासा में आग लगने से 26 से 27 घर जल गया है. 10 दिसंबर : मुरलीगंज बाजार के गुदरी हाट मे आग लगने से चार दुकान मे रखे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई. जिसमें प्रेमचंद पौदर, रामकिशुन पौदार एवं पंपम पौदार की आलू, प्याज की दुकान और गजेंद्र चौधरी की जड़ी-बूटी की दुकान जल कर राख मे बदल गया.18 दिसंबर : गम्हरिया – प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा गांव में धनेश्वर यादव के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. 20 दिसंबर : शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकाहा के वार्ड नंबर 16 में आग लगने से नौ परिवार के 11 घर जल कर राख हो गया. जिससे रामचंद मुखिया के एक घर, बिजो मुखिया के एक घर, देवो मुखिया के दो घर, बाल देव मुखिया के दो घर, राजेश मुखिया एक घर, मदन मुखिया के एक घर, नीरन मुखिया के एक घर, चंदर मुखिया के एक घर, छटठू मुखिया के एक घर जल कर राख हो गया. 22 दिसंबर : बिहारीगंज प्रखंड के पररिया पंचायत भैरव पटटी वार्ड नंबर पांच में तीन परिवार के तीन घर जल कर राख हो गया. साथ ही एक गाय, एक गाय के बच्चा की मौत आग के चपेट में आने से हो गयी. 25 दिसंबर : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बराही आनंदपुरा पंचायत के बराही बहियार में लाखों रूपये की लगी गन्ने की फसल जल कर राख हो गयी.जीतापुर – मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर पंचायत के गम्हरिया गांव के वार्ड नंबर दस में मो निजाम के घर आग लगने से तीन घर जल गये. साथ ही 27 बकरी की भी जल कर मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें