मधेपुरा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार बाइक लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की एक बाइक, चार मोबाइल, देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बाबत रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी शातिर लूटेरे हैं.
अपराधियों ने कई लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तारी के बाबत खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को बिहारीगंज थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के बाद गिरोह की शिनाख्त कर ली गयी थी.