मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में नियम कानून को धता बता कर खड़े किये गये टेलिकॉम कंपनियों के टावर को सील करने की कार्रवाई बुधवार को प्रारंभ हो गयी. पहले दिन नगर परिषद द्वारा तैनात किये गये दंडाधिकारी राधा साह ने चार कंपनियों के मोबाइल टावर को सील कर बंद कर दिया.
इस दौरान नगर परिषद के कर्मियों ने सील किये गये टावर के कर्मचारी को नप द्वारा निर्गत की गयी नोटिस का तामीला भी करवाया. इस नोटिस के जरिये टेलिकॉम कंपनियों को पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज और राजस्व शुल्क जमा करने तक टावर का संचालन बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
बुधवार को नगर परिषद की टीम ने शहर के रासबिहारी उच्च विद्यालय के बगल में स्थित यूनिनॉर टेलिकॉम कंपनी, सुभाष चौक स्थित एयरसेल टेलिकॉम कंपनी, कॉलेज चौक स्थित एयरटेल कंपनी और आदर्श नगर वार्ड नंबर आठ स्थित एक प्राइवेट कंपनी के टावर को सील किया.
नगर परिषद की इस कार्रवाई से टावर संचालकों में हड़कंप व्याप्त है. वहीं दंडाधिकारी राधा साह ने बताया कि बिना सुरक्षा गार्ड के टावर को सील करने में परेशानी हो रही है. नगर परिषद से सुरक्षा गार्ड लेकर सभी 28 टावरों को सील किया जायेगा. ज्ञात हो कि वर्ष 2004 से ही नगर परिषद क्षेत्र में बिना पंजीकरण करवाये मोबाइल टावरों का संचालन किया जा रहा है.
हाल के दिनों में नगर परिषद के मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलू राजस्व वसूली के प्रति गंभीरता दिखाते हुए टेलिकॉम कंपनियों को लगातार नोटिस भेजते रहे. लेकिन बेपरवाह बने टेलिकॉम कंपनियां राजस्व के भुगतान और पंजीकरण के प्रति जागरूक नहीं बनी. टेलिकॉम कंपनियों के इस मनमानी के खिलाफ प्रभात खबर अखबार ने संज्ञान लेते हुए प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया.
जिसके बाद नगर परिषद कड़ा रूख अख्तियार करते हुए राजस्व वसूली के प्रति गंभीर बना और बिना पंजीकरण के संचालित टावरों को सील कर बंद करने की कार्रवाई शुरू की है.
दंडाधिकारी के नेतृत्व में चार टावरों को सील कर बंद किया गया है. जल्द से जल्द सभी बिना पंजीकरण के संचालित सभी टावरों को सील किया जायेगा.
नगर परिषद किसी भी सूरत में बिना पंजीकरण के संचालित किये जा रहे टावरों को नहीं बख्सेगी. विनय कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा