युवा प्रतिभा को उभारने के लिए हुआ एनसीसी का उदय : डाॅ जवाहर फोटो- मधेपुरा 29कैप्शन- टीपी कॉलेज परिसर से एनसीसी कैडेटों की रैली को रवाना करते प्रभारी प्राचार्य प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कॉलेजों में एनसीसी के 66 वें स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर टीपी कॉलेज के कैडेटों ने कॉलेज परिसर से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकाली. इससे पहले कैडेटों के रैली को टीपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा जवाहर पासवान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन का पाठ पढ़ाता है और जीवन में अनुशासन का होना अति आवश्यक है. अनुशासन छात्रों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए ही एनसीसी का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए 16 अप्रैल 1948 को तत्कालीन गवर्नर ने सहमति प्रदान करते हुए एनसीसी को गजट में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि एनसीसी के युवा कैडेटों के कंधे पर देश का भविष्य निर्भर करता है. युवाओं को चाहिए की अपनी उर्जा को राष्ट्र सेवा व समाज हित में समर्पित करें. एनसीसी पदाधिकारी डा राजीव कुमार ने एनसीसी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1946 में डा एच एन कुंजरू की अध्यक्षता में नेशनल कैडेट कोर कमेटी बनायी गयी थी. तब डा डी एस महाजनी के नेतृत्व में एनसीसी का नियम, परिनियम व अधिनियम बनाया गया था. उन्होंने कहा कि एनसीसी जीवन के सर्वांगीन विकास को नयी उड़ान देती है. उन्होंने ने कहा कि एनसीसी का उदेदश्य समाज के जरूरत मंदों को मदद पहुंचना है. एनसीसी का समाज सुधार में जो सक्रियता है वो सराहनीय है. डाॅ एचएन यादव ने कैडेटों को अनुशासन में रहने की सलाह दी. वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनसीसी पदाधिकारी आर पी राजेश ने कहा कि एनसीसी कैडेट देश के भविष्य है. उन्होंने कहा कि एनसीसी देश में अनुशासित प्रशिक्षित और प्रेरित युवा शक्ति को बांधती है. एनसीसी देश के विविधता पूर्ण विरासत को संभालने के लिए युवाओं के बीच जागरूकता फैलाती है साथ ही सांस्कृतिक, धार्मिक और भौगोलिक बाधाओं के बावजूद राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने में मदद करता है. कैडेट्स का एक साथ रहने, एक दूसरे को सहयोग करने और समूह में कार्य करने की प्रेरणा देता है. जिससे भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण का निर्माण होता है. एनसीसी के प्रशिक्षण का उददेश्य राष्ट्र की एकता को मजबूत बनना है. जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाता है.अंत मे प्रभारी प्राचार्य डा जवाहर पासवान ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर 30 नवंबर को कैडेटों द्वारा सफाई अभियान चलाया जायेगा, 01 दिसंबर को चित्रकला व पौध रोपण कार्यक्रम होना है. 02 दिसंबर को भाषण और निबंध प्रतियोगिता, 3 दिसंबर को दौड़ के अलावा खेल प्रतियोगिता व 4 दिसंबर को एनसीसी कैडेटों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. 5 दिसंबर को प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा. इस दौरान डाॅ राजीव कुमार रंजन, डाॅ मिथिलेश कुमार, हवलदार देव करण सिंह, नारायण ठाकुर, विवेकानंद, संतोष, दिलीप कुमार, एनसीसी कैडेट राम प्रवेश, शंकर कुमार, दीपक कुमार, नवनीत कुमार, सुशीला कुमारी, खुशबू कुमारी, रानी कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में कैडेट मौजूद थे.
BREAKING NEWS
युवा प्रतिभा को उभारने के लिए हुआ एनसीसी का उदय : डॉ जवाहर
युवा प्रतिभा को उभारने के लिए हुआ एनसीसी का उदय : डाॅ जवाहर फोटो- मधेपुरा 29कैप्शन- टीपी कॉलेज परिसर से एनसीसी कैडेटों की रैली को रवाना करते प्रभारी प्राचार्य प्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कॉलेजों में एनसीसी के 66 वें स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर टीपी कॉलेज के कैडेटों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement